Suchnaji

इस्पात नगरी बोकारो में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, प्रभारी डीआइसी ने लगाया झाड़ू, कर्मचारी खींचते रहे रथ

इस्पात नगरी बोकारो में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, प्रभारी डीआइसी ने लगाया झाड़ू, कर्मचारी खींचते रहे रथ

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात नगरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़े ही धूम-धाम से निकाली गई। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ देव प्रतिमाओं को मंदिर प्रांगण से बाहर लाया गया और रथ पर आसीन किया गया। रथ की सफाई का कार्य छेरा-पन्हारा बीएसएल के कार्यकारी निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) चित्त रंजन मोहापात्रा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (एस.आर.यू.) पीके. रथ, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, सीईओ (बीपीएससीएल) अनिन्दा दास सहित बोकारो महिला समिति की सदस्या एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

नगर वासियों के सम्मिलित प्रयास से रथ यात्रा जनवृत-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से आरम्भ हुई। पूरे रास्ते नगरवासी तथा श्रद्धालु जन बारी-बारी से अपना योगदान देकर पुण्य अर्जन करते रहे. रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से बोकारो जनरल अस्पताल, गांधी चौक सिटी सेंटर, पत्थरकट्टा चौक तथा राम मंदिर चौक होते हुए राम मंदिर पहुंची। मार्ग में स्वयंसेवी संस्था महिला समिति, बोकारो के सदस्यों ने पानी और शरबत का वितरण किया, जिसमें नगर के अन्य संस्थानों ने भी योगदान किया।