Suchnaji

चुनावी गहमा-गहमी से CM Bhupesh Baghel को राहत, पिता जी से मिलने पहुंचे अस्पताल

चुनावी गहमा-गहमी से CM Bhupesh Baghel को राहत, पिता जी से मिलने पहुंचे अस्पताल
  • सीएम भूपेश बघेल सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय है। कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते रहे।

अज़मत अली, छत्तीसगढ़। मतदान खत्म होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) रिलैक्स हो गए। सबसे पहले परिवार को समय देना शुरू कर दिया। कई दिनों से अस्पताल में भर्ती पिता से मिलने पहुंचे। चुनावी भाग-दौड़ से राहत मिलते ही सीएम बघेल अस्पताल गए।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी पांडेयजी और 8 यूनियनों ने देवेंद्र के लिए किया फिल्डिंग, क्या 1993 दोहराएगा…

AD DESCRIPTION

डाक्टरों से बातचीत की। बेहतर इलाज पर चिकित्सकों से मंथन किया। सीएम के परिवार के मुखिया अस्पताल हैं। इसकी जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट कर दी।

ये खबर भी पढ़ें : CG चुनाव में हंगामा: सेक्टर-2 बूथ पर BJP-Congress समर्थकों में भिड़ंत, लाठीचार्ज, देखिए वीडियो

शनिवार दिन में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-बाबूजी अस्वस्थ हैं। नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था‌। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था। आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा‌। उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Big Breaking: लौट रहे मतदान कर्मियों पर नक्सली हमला, ब्लास्ट में एक जवान शहीद

चुनावी थमान मिटाने के लिए परिवार के बीच रहने वालों में प्रदेश के मुखिया का नाम शामिल है। पाटन से प्रत्याशी हैं। 15  नवंबर को चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद सीएम का एक ट्वीट काफी फेमस हुआ था, जिसमें अपने पोते के साथ समय बीता रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Election Big Breaking: छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 68.15%, धमतरी में 80% वोटिंग, राजधानी रायपुर रहा सबसे फिसड्डी

सीएम ने उस समय लिखा था आज लगातार चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद जब घर पहुंचा, तो अभी हाल-हाल स्वयं चलना सीखे पोते विवांश आज मेरे कैप्टन बन गए और स्वयं मेरी ऊंगली पकड़कर मुझे चलाया। चहलकदमी ने मेरी पूरी थकान मिटा दी।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

इसके बाद कार्यकर्ताओं का जोश सीएम लगातार बढ़ाते रहे। ट्वीटर पर सक्रिय रहे। मतदान के दौरान और मतदान के बाद लगातार अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर रहे थे। उन्होंने लिखा-बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं। जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए। अब जीत का अंतर बढ़ाना है।  बस थोड़ा सा और दम, 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा

इसी तरह मतदान करने से पहले अपने पैतृक ग्राम कुरूदडीह पहुंचकर कुलदेवता और पूर्वजों का आशीर्वाद लिया था। समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की थी। पूजा के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था-गजब! प्रदेश भर से आ रही खबरें उत्साहजनक हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर बहुत उत्साह है. सभी लोग सुनिश्चित करें कि उनके जानने वाले सब लोग अपना वोट जरूर डालें। बस थोड़ा सा और दम, पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Big Breaking: चुनाव से कुछ देर पहले नक्सलियों का तांडव, धमतरी में दो जगह ब्लास्ट, फोर्स ने घेरा