
इस्पात बिरादरी ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 26 जनवरी, 2025 को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद वीरनारायण सिंह, जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राष्ट्रगान के साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। निदेशक प्रभारी के साथ उपमहानिरीक्षक (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) प्रतिभा अग्रवाल ने परेड की सलामी ली और इसका निरीक्षण किया।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, अग्निशमन सेवा, महिला कमाण्डो, एनसीसी (आर्मी एवं एयर विंग), स्काउट-गाइड द्वारा मार्च पास्ट एवं अत्याधुनिक तकनीकों से लैस संयंत्र के अग्निशमन वाहनों का प्रदर्शन किया गया।
1857 की क्रांति से 1947 तक की झलक बच्चों ने दिखाई
बीएसपी स्कूलों के अलावा एमजीएम, शंकराचार्य विद्यालय के बच्चों ने 1857 की क्रांति से लेकर 1947 तक की झलक को सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम के जरिए पेश किया। सीआइएसएफ के जवानों ने योगा का प्रदर्शन किया। वहीं, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, छत्तीसगढ़ी डांस का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।
सीआइएसएफ के डॉग ने दिखाया हैरत अंगेज करतब
साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम के प्रदर्शन ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। जर्मन शेफर्ड डॉड जेमी, डेजी ने हैरत अंगेज करतब किए। चोरी गए सामान को खोज निकाला। अपहरण की वारदात पर बदमाशों को पीछा करते हुए एक जंम में कार पर अटैक किया।
बीएसपी के ईडी संग ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार उपस्थित थे।
भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष त्रिपर्णा दासगुप्ता, सेफी चेयरमैन व ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर तथा ओए के महासचिव परविंदर सिंह, सीआईएसएफ कमांडेंट अभिजीत कुमार सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, भिलाई महिला समाज की पदाधिकारीगण तथा सीआईएसएफ कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी कार्यपालकों की पत्नी भी गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित थीं।
श्रद्धांजलि अर्पित की
निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर गर्व व्यक्त करते हुए देश के महान शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं, गणतंत्र व राजनीति के पूर्वजों, सशस्त्र बलों, अन्य सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीएसएफ, अर्धसैनिक बलों तथा सशस्त्र बलों सहित भिलाई बिरादरी के सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ व बधाई दी।
जानिए कहां-किसने फहराया झंडा
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर, प्रातः 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार, संयंत्र के इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, रिफ्रेक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, एल एंड डी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, सी ई जेड कॉम्प्लेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी तथा नगर सेवाएं विभाग में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरूण कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
साथ ही संयंत्र के अन्य सभी विभागों में विभाग प्रमुख, इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्ष एवं संयंत्र के विद्यालयों में, विद्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया गया। भिलाई के खदानों में भी संबंधित खदान प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।