Suchnaji

आ गया दुर्ग लोकसभा सीट का रिजल्ट…!, पढ़िए साहू समाज पर विजय बघेल और राजेंद्र साहू का बड़ा बयान

आ गया दुर्ग लोकसभा सीट का रिजल्ट…!, पढ़िए साहू समाज पर विजय बघेल और राजेंद्र साहू का बड़ा बयान

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने बेमेतरा के खराब मौसम से रिपोर्ट न मिल पाने की बात कही।

अज़मत अली, भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य तय हो चुका है, जिसकी घोषणा 4 जून को की जाएगी। दुर्ग लोकसभा सीट से किसका भाग्य खुलने वाला है, इस पर सबकी नजर टिकी है। मतदान के बाद Suchnaji.com ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू से बातचीत की। दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया।

विजय बघेल ने 6 लाख से ज्यादा वोटों से जीत की बात पर दम भरा। वहीं, राजेंद्र साहू ने सभी एरिया की रिपोर्ट आने तक किसी भी दावे को गलत बताया। पूरे चुनाव में साहू फैक्टर काम कर रहा था, या नहीं…। यह बड़ा सवाल बना हुआ है। कांग्रेस ने खुलकर कहा कि साहू समाज ने एकतरफा वोटिंग किया है।

AD DESCRIPTION

भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा-साहू समाज का आधा वोट हमें भी मिला है। दुर्ग जिले में करीब 17 प्रतिशत यानी पौने 4 लाख साहू समाज के वोटर हैं। करीब 10 प्रतिशत कुर्मी समाज से वोटर हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए यहां तक बोल दिया कि प्रत्याशी से ऊपर के लोगों ने पैसा लिया और डकार गए। यही वजह है कि मैदान में टेबल कांग्रेसी नजर नहीं आए।

आइए, जानते हैं विजय बघेल और राजेंद्र सिंह ने क्या-क्या कहा…।

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू

रात करीब साढ़े 10 बजे राजेंद्र साहू ने सूचनाजी.कॉम से बातचीत में कहा कि अभी सभी जगह की रिपोर्ट नहीं आई है। समर्थक जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन, जब तक मैं पूरी रिपोर्ट नहीं देख लेता, कोई भी दावा नहीं करता। बेमेतरा जिला में बारिश की वजह से मतदान काफी प्रभावित हुआ है।

पंडाल तक आंधी में उड़ गए। कार्यकर्ता काफी परेशान हुए हैं। मतदान को लेकर काफी उथल-पुथल था। बिजली सप्लाई भी प्रभावित थी। इसलिए बिना चर्चा किए कुछ दावा करना गलत है। किस समाज का कितना वोट मिला, यह दावा करना गलत होगा। हर वर्ग ने कांग्रेस को वोट किया है।

पढ़िए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने क्या कहा…

वर्तमान सांसद और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने खुलकर बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा-कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि 6 लाख से अधिक मतों से जीत हो रही है। इसमें कितनी सच्चाई है यह तो वोटर तय कर चुके हैं। मेरे हाथ में यह नहीं है। लेकिन, तमाम रिपोर्ट को देखने के बाद यही कह सकता हूं कि 9 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी लीड ले रही है। साहू समाज ने भी वोट दिया है।

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू संभाले थे मोर्चा

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने परिवार जनों के साथ अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा बूथ में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है।

पूर्व में काग्रेस ने जो वादा किया था, उसे निभाया। और इस बार भी जो आपसे वादा किया है कि उन्हें निश्चित ही पूरा करेंगे। इसलिए आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और पूर्ण बहुमत से देश में कांग्रेस की सरकार बनाएं।