RINL का SAIL में न हो विलय, इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से बोकारो आफिसर्स एसोसिशन ने मांगा बकाया भत्ता और ये

RINL should not be merged with SAIL, Bokaro Officers Association demanded the outstanding allowance from Steel Minister HD Kumar Swamy
अध्यक्ष एके सिंह का कहना है कि आरआइएनएल को अब स्पेशल पैकेज मिल चुका है। इसलिए सेल में विलय करना ठीक नहीं है।
  • आफिसर्स एसोसिएशन बीएसएल, कोलियरी और खदानों के 2500 से अधिक अधिकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी (Union Steel Minister HD Kumaraswamy) और इस्पात राज्यमंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के दौरे पर पहुंचे। बीएसएल स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव अजय कुमार पांडेय के साथ पदाधिकारियों ने मुलाकात कर बकाया एरियर पर्क्स, Demonetization of assets leasing and licensing of quarters और आरआइएनएल पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई बटालियन में, जयंती स्टेडियम में बीएसपी डीआईसी फहराएंगे झंडा

एसोसिएशन ने मांग पत्र मंत्री को सौंपा। अध्यक्ष एके सिंह का कहना है कि आरआइएनएल को अब स्पेशल पैकेज मिल चुका है। इसलिए सेल में विलय करना ठीक नहीं है। आरआइएनएल का सेल में विलय करने से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL) भी कर्ज में डूब जाएगा। इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला न लिया जाए। वरना सेल भी डूब जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार

मंत्री से मुलाकात के दौरान सी और डी प्रकार के क्वार्टर के लाइसेंस जैसी बेकार संपत्तियों का विमुद्रीकरण, आरआईएनएल के पुनरुद्धार पैकेज जारी करने के लिए धन्यवाद दिया। बोलारो स्टील प्लांट के 15000/ब्राउन फील्ड विस्तार की मंजूरी के लिए धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन

आफिसर्स एसोसिएशन बीएसएल (Officers Association BSL), कोलियरी और खदानों के 2500 से अधिक अधिकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इस अवसर पर देश में इस्पात उद्योग के विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने में इस्पात मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की गई।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल: कानून बदलता जा रहा, नहीं बदला भिलाई स्टील प्लांट, प्रमोशन के लिए तरस रहे मेडिकल कर्मचारी

सेल के लिए योगदान, बीएसएल बीएफ, कन्वर्टर और थिन स्ट्रिप कास्टर आदि के ब्राउनफील्ड मॉर्निंगाइजेशन, आरआईएनएल के पैकेज के लिए बजट की मंजूरी हमेशा याद रखी जाएगी। बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सामना की जा रही समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती: भिलाई में याद आए नेताजी, जुटे भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी