राउरकेला इस्पात संयंत्र: हॉट स्ट्रिप मिल-2 के 20 कर्मचारियों को मिला सेल शाबाश योजना का पुरस्कार

Rourkela Steel Plant: 20 employees of Hot Strip Mill-2 received SAIL Shabash Scheme Award
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के हॉट स्ट्रिप मिल-2 विभाग के प्रशासनिक भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
  • पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए सुब्रत कुमार ने उनसे अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के हॉट स्ट्रिप मिल-2 विभाग के प्रशासनिक भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम एवं औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की और सेल शाबाश योजना के तहत विभाग के 20 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

कर्मचारियों को इकाई के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्पादन, प्रेषण, रखरखाव और गहन निरीक्षण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत) आर. कुजूर, महाप्रबंधक (परिचालन) दीपक कुमार, महाप्रबंधक (यांत्रिक) सुब्रत कानूनगो, महाप्रबंधक (परिचालन) एच.एस. इलाहाबादिया और उप महाप्रबंधक (परिचालन) मनोरंजन कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए सुब्रत कुमार ने उनसे अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया और मिल को लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सामूहिक रूप से प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

पुरस्कार समारोह का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (परिचालन) एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी चंद्रहास द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान