
- इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी का अनुमोदन प्राप्त है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के चेयमरैन का पदनाम अब बदल दिया गया है। चेयरमैन अब सीएमडी कहलाएंगे। इसे अमल में भी ला दिया गया है। इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) से इस संबंध में भारतीय इस्पात प्राधिकरण को पत्र जारी कर दिया गया है।
सेल अध्यक्ष को सीएमडी के रूप में जाना जाएगा। इस्पात मंत्रालय के डायरेक्टर गोपालकृष्णन गणेशन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इस्पात मंत्रालय ने सेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सेल के रूप में नामकरण में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन को मंजूरी दे दी है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL IISCO Burnpur Steel Plant यूनियन चुनाव पर रोक, कोलकाता हाईकोर्ट से स्टे
इसलिए अनुरोध है कि आपके स्तर पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी का अनुमोदन प्राप्त है।