Suchnaji

SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो

SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो
  • गैस लीक होने की खबर लगते ही कर्मचारी मेन गेट से बाहर निकलना शुरू हो गए थे। आननफानन में कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। हॉट स्ट्रिप मिल एरिया में गैस रिसाव की खबर ने कोहराम मचा दिया। गैस लीक होने की बात सबसे पहले सामने आई। तब तक कर्मचारी प्लांट से बाहर निकल चुके थे। कुछ समय के भीतर ही सच्चाई भी सामने आ गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

मिल एरिया से पहली फोटो को देखने वाले यही समझ रहे थे कि गैस है, जो मिल में भर गई थी। यह देखते ही कर्मचारी और अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। सुरक्षा को देखते हुए पूरे एरिया को ही सील किया गया।  उच्चाधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस ने जीता वित्त वर्ष 2023-24 का चैंपियंस ट्रॉफी,  SMS-2, सिंटरिंग प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट को भी अवॉर्ड

फिलहाल, कर्मचारियों से अपील की जा रही है कि वहां कोई भी न जाए। यहां अगर कोई है तो ब्लास्ट फर्नेस की तरफ निकल जाए। गैस लीक होने की खबर लगते ही कर्मचारी मेन गेट से बाहर निकलना शुरू हो गए थे। आननफानन में कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दनादन तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, पढ़िए डिटेल

बीएसएल जनसंपर्क विभाग (BSL Public Relations Department) का कहना है कि हॉट स्ट्रिप मिल शट डाउन पर था। मिक्स गैस पाइपलाइन (Mix Gas Pipeline) में 50 मीटर लाइन में काम चल रहा था। इसमें गैस नहीं थी। साफ-सफाई, वेल्डिंग और कटिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग करते समय चिंगारी से आग लग गई। कुछ केमिकलयुक्त मटेरियल की वजह से आग पाइपलाइन में लगी थी, जिससे धुआं आसमान में दिखाई दिया।

पाइपलाइन में गैस नहीं था, क्योंकि डाउनन लिया गया था। नैप्था से काफी धुआं होता है। अब स्थिति सामान्य हो रही है। कोई चपेट में नहीं आया है। गैस रिसाव नहीं हुआ है। अभी स्थिति नियंत्रित है। कोई घबराने की बात नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : कोल्पोस्कोपी और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर पर  BSP Sector 9 Hospital से बड़ी खबर, महिलाएं ध्यान दें