Suchnaji

SAIL बोनस ने 1 रुपए लगाई NJCS नेताओं के इज़्जत की कीमत

SAIL बोनस ने 1 रुपए लगाई NJCS नेताओं के इज़्जत की कीमत

शीर्ष नेताओं को 1 रुपया दान स्वरूप राशि भेजने का विकल्प अपनाया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोनस ने हंगामा करके रखा हुआ है। सेल प्रबंधन पर गुस्सा उतारने के बाद अब एनजेसीएस नेताओं की इज़्ज़त दांव पर लगा दी गई है। इसकी कीमत एक रुपए लगाई गई है।

बगैर एनजेसीएस नेताओं से एग्रीमेंट किए ही प्रबंधन ने 23 हजार रुपए कर्मचारियों के खाते में डाल दिया है। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने विरोध का नया तरीका अपना लिया है। एनजेसीएस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए एक-एक रुपए ऑनलाइन भेज रहे हैं।

आधुनिक युग में विरोध का इंटेलैक्चुअल तरीका अपनाते हुए कर्मचारी ऑनलाइन पैसा भेज रहे हैं। गाली-गलौज से कहीं अधिक प्रभावी माध्यम यह सिद्ध हो रहा है। शीर्ष नेताओं को 1 रुपया दान स्वरूप राशि भेजने का विकल्प अपनाया गया है। तंज कसते हुए लिखा जा रहा है कि इस एक रुपए से दुर्गा पूजा त्योहार अच्छे से मनाइए।

इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर जी.संजीवा रेड्‌डी का जी-पे एकाउंट न मिलने की वजह से उनके पीएस राजू के नंबर पर एक-एक रुपए सुबह से भेजा रहा है। बीएमएस के केंद्रीय नेता डीके पांडेय, रंजय कुमार, एचएमएस के संजय वढावकर, रामाश्रय प्रसाद आदि को पेमेंट भेजा जा रहा है। कर्मचारी गुस्से में यह भी लिख रहे हैं कि पिछले साल से भी घटिया बोनस दिलाने के लिए शुक्रिया।

वहीं, सोशल मीडिया पर यह भी लिखा जा रहा है कि ये हमारी अस्मिता के अस्तित्व का सवाल है। कर्मचारियों में दम भरते हुए लिखा जा रहा है कि इतिहास से सीखना होगा।

अन्यथा इतिहास ही बनकर रह जाएंगे हम लोग। अब प्रबंधन की हर एक त्रुटि को सामाजिक रूप से उजागर करना होगा? हर एक कर्मवीर अपने स्तर पर गिलहरी प्रयास शुरू करिए। विरोध करिए, तब तो कुछ हो सकता है। अन्यथा इस बीमारू तंत्र की व्यवस्था को झेलते रहिए…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *