SAIL BSL में वाहन चलाते समय ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स के नियम उल्लंघन करने वालों की पहली लिस्ट जारी

SAIL BSL issues first list of violators of zero tolerance safety rules while driving
प्लांट परिसर के अंदर वाहन चालकों के द्वारा सेफ्टी रूल्स के उल्लंघन का औचक निरीक्षण किया गया।
  • महत्वपूर्ण कदम संयंत्र में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और असुरक्षित कार्यों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

सूचनाजी न्यूज़, बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने कर्मचारियों, ठेका कर्मियों तथा संयंत्र में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 मई 2025 से ज़ीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू की है। यह महत्वपूर्ण कदम संयंत्र में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और असुरक्षित कार्यों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: 15वीं किश्त में 648 करोड़ जारी, महिलाओं के खिले चेहरे

आज दिनाँक 05 मई को मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी) श्री बी के सरतपे के नेतृत्व में प्लांट परिसर के अंदर वाहन चालकों के द्वारा सेफ्टी रूल्स के उल्लंघन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार चलाते समय सुरक्षा बेल्ट का उपयोग नहीं करना, तेज गति में गाड़ी चलाना, हेलमेट के चिन्स्ट्रैप का उपयोग नहीं करना, दो पहिया वाहन में पीछे बैठने वाले का हेलमेट नहीं लगाना इत्यादि की जाँच की गयी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहली लिस्ट जारी की गयी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन

बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों और स्टेकहोल्डर्स से अपील की है कि वे “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” के संदेश को आत्मसात करते हुए इन नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें और संयंत्र को एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने में सक्रिय योगदान दें.

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक