
- प्रशिक्षण से वैचारिक स्पष्टता बनाने के लिए पूछताछ, व्यावहारिक प्रयोग और तर्क करने की क्षमता विकसित होगी।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro Steel Plant – BSL) के सीएसआर विभाग (CSR Department) ने मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों को व्यावसायिक क्षमता निर्माण प्रदान करने के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन (Joy of Learning Foundation) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा, निदेशक (जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन) अंशुमाला गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में नीरज त्रिपाठी, वरीय प्रबंधक (सीएसआर), शिक्षकगण तथा सीएसआर विभाग के संतोष कुमार शामिल थे। एमओए के अनुसार, विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला 30 दिसंबर, 2024 तक बोकारो स्टील सिटी में जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में 45 चयनित शिक्षकों का एक समूह कार्यशाला में भाग लेगा।
ये खबर भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का प्लेटफॉर्म मिशन कर्मयोगी
पहला कार्यशाला डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8 में आयोजित किया गया और यह आने वाले महीनों में निर्धारित चार कार्यशाला श्रृंखला का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य मध्य और उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों के लिए व्यावसायिक क्षमता निर्माण करना है. कार्यशाला में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान में मौलिक महत्व के विषय शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही
प्रशिक्षण से वैचारिक स्पष्टता बनाने के लिए पूछताछ, व्यावहारिक प्रयोग और तर्क करने की क्षमता विकसित होगी और अनुभव, अवलोकन और सिद्धांत के बीच अंतर को पाटने का लक्ष्य रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण: 700 से अधिक जिलों में चला “प्रशासन गांव की ओर”