SAIL BSL: 43वें बैच के SOT परिवार संग जब मिल-बैठे और फिर…

SAIL BSL: When the SOT family of 43rd batch met and then…
बोकारो स्टील प्लांट: पिछले 18 साल में ये पहली बार हुआ कि SOT बैच अपने पूरे परिवार के साथ एक मंच पर दिखा।
  • बोकारो क्लब में SOT परिवार का मिलन समारोह का आयोजन किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों का परिवार संग जमावड़ा हुआ। बोकारो स्टील प्लांट के 43वें बैच के Sr. Trainees ने 01 मई 2025 को अपने 18 साल की गौरवपूर्ण सेवा पूर्ण करने के अवसर पर जश्न मनाया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता

बोकारो क्लब में SOT परिवार का मिलन समारोह का आयोजन किया। विदित हो कि इस Batch में 100 लोग ने जॉइन किया था और आज की तरीख में केवल 70-75 लोग सेल के विभिन्न प्लांट में सेवारत है, जिसमे से 65 कर्मचारी आज के दिन अधिकारी बन चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: सभी प्लांट के सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों का भिलाई स्टील प्लांट में जमावड़ा, पढ़ें डिटेल

20-25 लोग सेल को छोड़कर अब भारत सरकार के विभिन्न संगठन में सेवारत हैं। इसी बैच के सदस्य पंकज कुमार ,भिलाई स्टील प्लांट में सहायक महा प्रबधक के पद पर कार्यरत हैं। इस बैच का एक गौरवशाली इतिहास है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार

CO&CC से लेकर HRCF तक, सामग्री प्रबंधन से लेकर नगर सेवा तक, RED से लेकर CED तक, बोकारो स्टील प्लांट के लगभग हर मुख्य विभाग में इस बैच के SOT आज के दिन कनीय अधिकारी से लेकर उप प्रबधक के पद पर कार्यरत है। इस बैच ने अपनी कार्य निष्ठा, तकनीकी-कौशल, प्रबंधकीय-कौशल के माध्यम से दूसरो के लिए उदहारण प्रस्तुत किया है।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका

इस अवसर पर बैच के सारे सदस्य ने अपने कार्यशैली- प्रतिभा के माध्यम से सुरक्षा के मापदंड को ध्यान में रखते हुए बोकारो स्टील प्लांट को शिखर की ओर ले जाने की शपथ ली। कार्यक्रम में बोकारो में ग्रीन फील्ड परियोजना, प्रोडक्शन कॉस्ट, क्वालिटी और सुरक्षा मापदंड पर सदस्यों ने अपने बिचार रखे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

इस रंगारंग कार्यक्रम में सुरेश राजवार और बैजनाथ राम 80-90 के दशक के गाने को अपने सुरीली आवाज प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिए। मिलन समारोह में बच्चों ने कई संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

पिछले 18 साल में ये पहली बार हुआ कि SOT बैच अपने पूरे परिवार के साथ एक मंच पर दिखा। पूरे कार्यक्रम का संचालन आशीष भघेल, रजनिश सिन्हा और धनंजय दास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका प्रवीण पासवान, दिनेश कुमार महतो, रंचक कुमार पांडेय, जैकी-जिया, मतीन अंसारी, राकेश कुमार राजा, विनोद सोरेन, पंकज, अमित चौधरी आदि का रहा।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार