
- कोक ओवेन एवं कोल केमिकल विभाग में बेहतर कार्यशैली के लिए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए कर्मचारी
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) में, शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत, उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए, पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार दिया जाता है। कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह (Shiromani Award Distribution Ceremony) का आयोजन हुआ।
सीओ-सीसीडी के सभागार में किया गया था। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) तुलाराम बेहेरा थे।
तुलाराम बेहेरा ने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित वरिष्ठ प्रबंधक हेमलाल धारेंद्र को जुलाई से सितम्बर 2024 के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार (Shiromani Award) से सम्मानित किया।
ये खबर भी पढ़ें: Western Coalfields Limited में विश्व ध्यान दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी ध्यान में लीन
सीसीडी आपरेशन से भूपेंद्र कुमार एवं इंजीनियरिंग असोसिएट (मैकेनिकल मेंटनेन्स) राकेश कुमार को अक्टूबर 2024 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अंतर्गत विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP SC-ST एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय से छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, CGM, GM ने ये कहा
तुलाराम बेहेरा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने, सभी विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, लगन से कार्य करते रहने तथा अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में दक्ष करने के लिए प्रेरित किया। तुलाराम बेहेरा ने रख-रखाव तथा शून्य गैस रिसाव का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
इस समारोह में कोक ओवेन एवं सीसीडी के अनुभाग प्रमुख एस रायचौधरी, झगर सिंह, एसबी पाटिल, पीग एम एस नायक, महाप्रबंधक आनंद शुक्ला, बीसी मंडल तथा पी शशिकांत उपास्थित थे। सभी अधिकारियों ने पुरस्कार विजेताओं के कार्यों की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एचआर) विजय कुमार द्वारा किया गया एवं अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”