Suchnaji

SAIL E0 Promotion: अधिकारी बनने वालों की ज्यादातर उम्र 55 पार, पढ़िए BSL के 100, BSP के 227, DSP के 105 और ISP के 27 अधिकारियों के नाम, Bokaro Steel Plant में उलझा मामला

SAIL E0 Promotion: अधिकारी बनने वालों की ज्यादातर उम्र 55 पार, पढ़िए BSL के 100, BSP के 227, DSP के 105 और ISP के 27 अधिकारियों के नाम, Bokaro Steel Plant में उलझा मामला
  • 100: बोकारो स्टील प्लांट
  • 227: भिलाई स्टील प्लांट
  • 163: राउरकेला स्टील प्लांट
  • 105: दुर्गापुर स्टील प्लांट
  • 27: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट


अज़मत अली, भिलाई। SAIL कर्मचारियों की मुराद अब पूरी हो गई है। कर्मचारी से अधिकारी बनने का तोहफा मिल गया है। सेल प्रबंधन ने खासतौर से उन कर्मचारियों को अवसर दिया है, जिनका कार्यकाल कम ही बचा है। वरिष्ठ कर्मचारियों को अवसर मिल गया है। बोकारो स्टील प्लांट के 4 कर्मचारियों के प्रमोशन ऑर्डर के साथ ही डाक्यूमेंट पूरा करने को कहा गया है। यूएएन नंबर आधार से लिंक आदि नहीं कराने स्थिति में प्रमोशन को रोका भी जा सकता है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Promotion Result: सेल चेयरमैन पर टिप्पणी से सस्पेंड और कर्मचारियों की मुखबीरी करने वाले भी बने अधिकारी, पढ़िए बीएसपी के 227 नए अफसरों के नाम

AD DESCRIPTION

बोकारो सीएंडआइटी के कुंदनलाल, प्रोजेक्ट के प्रकाश चंद्रा, ईएमडी के ए कुमार, आरपीसी के अनिल कुमार झा का रिजल्ट विथहेल्ड कर दिया गया है। अनुकंपा नियुक्त के तहत बोकारो में सेवा शुरू किए थे। उम्र के डाक्यमेंट में अंतर है। पिता ने जो साक्ष्य दिया था, उससे इनके द्वारा दिए साक्ष्य में फर्क है। बोकारो प्रबंधन ने इस अंतर को स्वीकार नहीं किया है। चयनित अधिकारी को कहा है कि आप डाक्यूमेंट को सही कराएं। जबकि बोकारो को छोड़ बाकी यूनिट में इस तरह का बंधन नहीं है। आधार में कुछ आयु है और इम्प्लाइमेंट में कुछ और ही है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Promotion:BSP के 227, RSP के 163, DSP के 106 और ISP के 28 कर्मचारी बने अधिकारी

बताया जा रहा है कि ज्यादातर कर्मचारी से अधिकारी बनने वालों की उम्र 55 साल के पार है। 50 साल से कम उम्र के कर्मचारियों की संख्या कम है। भिलाई स्टील प्लांट के कुछ ऐसे कर्मचारी भी अधिकारी बन गए हैं, जिनका रिटायरमेंट करीब दो माह ही बचा है। वहीं, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन से जुड़े कई दिग्गज अधिकारी बनने से वंचित हो गए हैं। दूसरी तरफ ट्रेड यूनियनों से जुड़े कुछ कर्मचारी अधिकारी बन चुके हैं।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के राउरकेला में 455 कर्मचारी इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जिनमें से 163 अधिकारी बन गए हैं। इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के 641 में से 227 कर्मचारियों को अधिकारी का तोहफा दिया गया है। दुर्गापुर स्टील प्लांट के 105 कर्मचारी अब अधिकारी बन चुके हैं। DSP के 298 कर्मचारी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। अधिकारी बनने वालों के नाम पढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Protest: 52 हजार कर्मचारियों का लाखों बकाया, अब सड़क पर गुस्सा आया, सोशल मीडिया पर दहाड़ने वाले जमीन पर नदारद

इसी तरह इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के 34 कर्मचारियों में से 27 को अधिकारी बनने का मौका मिला है।

सेल इकाइयों में सबसे आखिर में बोकारो स्टील प्लांट का रिजल्ट घोषित किया गया है। 215 कर्मचारियों में से 100 का चयन अधिकारी के रूप में हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मोदीजी…! हर तरफ झांसा ही झांसा, अब आपका ही सहारा, SAIL वेज रिवीजन पूरा और 39 माह का एरियर दिलाइए

भिलाई स्टील प्लांट के 227 कर्मचारियों के नाम, जो अधिकारी बने

एफएनपी शॉप, फाइनेंस, फायर ब्रिगेड, जनरल स्टेबल, मार्स, मेडिकल से इनका प्रमोशन
नरेश कुमार चावड़ा-सुहैल मुबीन खान, शैमुएल आनंद पीटर, SUDARSHAN LAYEK, देबाशीष भट्टाचार्जी, तृप्ति कोचे, DEVANAND CHAUHAN, मनोज कुमार वर्मा, अंजना विनोद, रघु एस, DEEPAK KUMAR VISHWAKARMA, बुधु राम भोई, आनंद कुमार, MUKUND DAS MANIKPURI, RAJENDRA KUMAR VERMA, शीबा थॉमस पार्थसारथी दास, सैफुद्दीन फजली, मयंक कुमार करमाहे, PRASHANT DAVE, MADAN MOHAN SHRIVASTAVA, उपेंद्र कुमार शर्मा, SUJATA PATIL, SURAJ BHAN KERKETTA, SURAJ BHAN KERKETTA, VILAS KUMAR JHA, संतोष कुमार उइके, सतीश गैंगबोयर, यशवंत माणिक,अनुजा सक्सेना,RAJ KUMAR, डाक्टर जी जॉबी पीए, सुनीता साहू, LATA MISHRA, पारोमिता दासगुप्ता।

SATYA VIJAY NATH TRIPATHI-एआरएस शॉप, ATMARAM NAYAK-ब्लास्ट फर्नेस, LEKHRAM ADIL-ब्लास्ट फर्नेस, पुरुषोत्तम लाल गोसाई-ब्लास्ट फर्नेस, डी मोहन राव-ब्लास्ट फर्नेस, एमडी मुस्तफिज अहमद-ब्लास्ट फर्नेस, अनिल कुमार-ब्लास्ट फर्नेस, RAM NARAYAN MAHIPAL-ब्लास्ट फर्नेस, नवदीप झा-बीआरएम, THALESH KUMAR SINHA-सीएंडआइटी, बुंदराम बंसल-सीबीएमएस, DILIP KUMAR CHANDRAVANSHI-सीएचएम, अनिल कुमार बोस-सीएचएम, LOKESH KUMAR TRIPATHI-सीएचएम, VIPIN KUMAR BANCHHOR-सीओसीसीडी, SATYANARAYAN SONI- सीओसीसीडी, RAHUL THAKUR- सीओसीसीडी, MOHAN LAL, SANTOSH KUMAR RANGARI-सीओसीसीडी, AMRIT LAL DEWANGAN- सीओसीसीडी, सपन कुमार चौधरी- सीओसीसीडी, SALIK RAM DHRUW- सीओसीसीडी, RAJESH KUMAR SINGH- सीओसीसीडी, SANJAY KUMAR सीओसीसीडी, पी सुरेश नायर- सीओसीसीडी, राजकुमार सिंह, BASANTLAL BANJARE- सीओसीसीडी, DINESH CHANDRA MAHAJAN-क्रेन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, MANOJ KUMAR RAI-सीआरएम, SUNIL KUMAR MAHATO-सीआरएम, आलोक बिहारी मिश्रा-सीआरएम, DEVENDRA KUAMR KASHYAP-सीआरएम मैकेनिकल, SURESH KHATIK-दल्ली।

दिलीप कुमार ठाकुर-दल्ली मैनुअल, RADHE SHYAM JAITHWAR-दल्ली मैनुअल, MAHESH KUMAR KHODAKE-दल्ली मैनुअल, DILIP KUMAR KAR-दल्ली मैनुअल, RAVI NARAYAN-दल्ली मैनुअल, JAGDISH PRASAD WARE-दल्ली मैनुअल, SUSHIL KUMAR DEWANGAN MOHD. MOIAD SAFI-दल्ली मैनुअल, एम विजय कुमार-ईबी एन एसआई, एजुकेशन से एलेक्स जॉर्ज, ASHOK KUMAR NISHAD, नमिता सुनील देशपांडे, VIJAY KUMAR CHAUBE, जया घोष, मनीष तिवारी, इतवारी राम छैलेक, अजिता दिनेश, RAJESH KUMAR GUPTA अधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह TUESH KUMAR BHARDWAJ-ईएमडी, RAMESH KUMAR YADAV-ईएमडी, MANOJ KUMAR SINGH-ईएमडी, PANKAJ KUMAR, JOGENDRA KUMAR-इंजीनियरिंग डीएसजीएन एन डीआरजी (ईडीडी), BHOLA RAM THAKUR-ईआरएस, ALOK KUMAR UPADHYAY-ईआरएस, एलेक्स जॉर्ज, TANVEER AHAMED-ईआरएस, BINDU KURUP-ईआरएस, भगवत प्रसाद साहू-ईआरएस, संजय कुमार सिंह-ईआरएस, अजय कुमार पाण्डेय-ईआरएस, अलीमुद्दीन कुरैशी-ईआरएस, नरेश धर दीवान-ईआरएस, PANKAJ KUMAR-स्टेट, अशोक कुमार-ईटीएल।

मेडिकल, मर्चेंट मिल, नंदिनी, ओएचपी, पीएनबीएस, पीएचडी से प्रमोशन पाने वाले ये भी
शशि सिंह, JEEWAN KUMAR SHARMA, पी हरि कृष्ण, अशोक राव ठाकरे, C ASHOK KUMAR, संतोष कुमार सिंह, कुलदीप सिंह तोमर, जितेंद्र कुमार वासनिक, MANISH KUMAR SHRIVASTAVA, श्याम टांडी, शेष नारायण शुक्ला, सरबजीत सिंह मुधर, सुरशेन कुमार, LALIT KUMAR, हेमंत कुमार अमरिया, ANUPAM PRASANNA, बी लक्ष्मी नारायण रेड्डी, बाबू लाल वासनिक, D BADRISH KUMAR, TILAK DAS THAKUR, सुवेंदु कुमार मित्रा, सुवेंदु कुमार मित्रा, SHAMBHU NATH DESHMUKH, एल कृष्णा राव, NAGESHWAR PRASAD, गोकुल प्रसाद वर्मा, शेखर राय, SOMESH BHATTACHARYA, RAJESH PATWARDHAN, विनोद सिंह राजपूत, प्रमोद ठाकरे, तीरथ राम साहू, सचिन कनिकडाले, संजय सिंह।

राजहरा, रेल मिल, आरसीएल और इन विभागों से इनका प्रमोशन
RAJESHVER RAO RAJANALA, MUKUL KUMAR JAIN, चिदंबरम राव, DHANRAJ KUMAR SAHU, ओम प्रकाश नंबर,
मोतीलाल जॉर्ज, MAHENDRA KUMAR KACHHAWAHA, राजेश प्रसाद बिस्वाल, ARUN KUMAR CHANDANAN,
SUNIL KUMAR VISHWAKARMA, मनोज कुमार, KHILANJALI TEMRE, CHAIN DAS JANGHEL, PRAVIN KUMAR SHUKLA, कोतवाल खालिद ज़मीर, मुकेश तिवारी, मनीष कुमार सिंह, रामा राव, महेंद्र कुमार, MAHESH PRASAD SINGH YADAV, हेमंत कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार मिश्रा, HEMANT KUMAR GUPTA, बी शाजी के.एस, जी कृष्ण राव, SUNIL KUMAR NIGAM, फगनलाल पवार, चन्ना रायडू, RAKESH KUMAR MEHURIYA, JHUMUK LAL, राम कृष्ण उइके, GOVARDHAN LAL TANDAN, बी पीएनएस रामाराजू, LOKNATH।

एसपी, एसएमएस 2, टीएंडडी से इनका नाम
PRADEEP KUMAR DAS SHARMA, चरण सिंह साहू, द्रितम लाल साहू, MANOJ KUMAR TAMRAKAR,
रिमिश किंडो, थियोफिल एक्का, वंका जनार्दन राव, PRAHLAD SWARUP VERMA, विजय कुमार सोयेत्रा, SANTOSH KUMAR VISHWAKARMA, यू लीला प्रसाद, ई नोए दास, CHANDRA KANT GUPTA, DINABANDHU SINGH, NARESH KUMAR DEWANGAN, NARENDRA KUMAR KELA, रूपरेखा, PRAKHAR YADAV, यशवंत राखुंडे, CHUNESHWAR KUMAR NAYAK, YSK MADHUSUDHAN, RUPNARAYAN VERMA, RUPNARAYAN VERMA, DHANANJAY KUMAR VERMA, रामखिलावन उपचार, RAJESH SINGH THAKUR, अनंतराम रमेश, VIJAY KUMAR, V SETTY BABU, DHARMENDRA PRASAD KURRE, OM PRAKASH MISHRA, सिरेश सुरेश ओखड़े, बेनी राम रावते, NOKHERAM DESHMUKH, संतोष कुमार अग्रवाल, रितेश कुमार तिवारी, अमरदीप रंगारी, SAJAN LAL GENDRE, KAILASH PATHAK, SANTOSH KUMAR MISHRA, KAMAL NARAYAN DESHMUKH

यूआरएम, वायर रॉड मिल, दूर संचार और इन विभागों से ये प्रमोट हुए
R SHESHADRI IYER, ,HEMCHANDRA NETAM, PRAJESH KUMAR SHRIVASTAVA, SUDHIR KUMAR TIKARIHA, जयंत चौधरी, भास्कराचार्य दहाटे, DATTATRAY BHAMKAR, अविनाश कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार करोडे, RAM PRAVESH KUMAR, B SANMUKHA RAO, YOGESH KUMAR SAWARKAR, NITIN SHIRKHEDKAR, GOPAL RAJESH, केयूर भूषण बघेल, आशिम कुमार डे, YATEENDRA PURANG।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117