SAIL ISP: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में यूनियन चुनाव जल्द, 28 को बैठक, तय होगी चुनाव की तारीख

SAIL ISP Union elections soon in IISCO Burnpur Steel Plant meeting on 28th date of election will be decided
Regional Labour Commissioner Central आसनसोल ने आइएसपी प्रबंधन को पत्र लिखकर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “रिटर्निंग ऑफिसर” नियुक्त किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में यूनियन चुनाव को बड़ी खबर आ रही है। Regional Labour Commissioner Central ने प्रबंधन को पत्र लिखकर कवायद प्रक्रिया शुरू कर दिया है। बर्नपुर में सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के माध्यम से सभी यूनियनो के सदस्यता सत्यापन के लिए रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति के लिए RLC आसनसोल ने पत्र जारी किया है।

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के उप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय के निर्देशानुकसार आसनसोन के आरएलसी ने इस्को स्टील प्लांट (सेल), बर्नपुर के निदेशक (प्रभारी) को पत्र लिखा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: ईपीएफओ के उमंग ऐप, आधार चेहरा प्रमाणीकरण, यूएएन, डिजिटल सेवा, जीवन प्रमाण पत्र पर गुड न्यूज

इस्को स्टील प्लांट, सेल, बर्नपुर में गुप्त मतदान के माध्यम से कार्यरत ट्रेड यूनियनों का सत्यापन के लिए सूचित किया गया है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “रिटर्निंग ऑफिसर” नियुक्त किया गया है। भारत सरकार द्वारा सेल-आईएसपी, बर्नपुर में अनुशासन संहिता के तहत गुप्त मतदान चुनाव कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee Wedding Gift Scheme: कर्मचारियों-अधिकारियों की शादी पर भिलाई स्टील प्लांट देगा ये खास गिफ्ट, पढ़ें डिटेल

28 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया गया है। गुप्त मतदान चुनाव पर चर्चा के लिए महाप्रबंधक के पद से नीचे के किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए अधिकृत कर सकते हैं, ताकि चुनाव की तिथि और समय तय किया जा सके।

प्रक्रिया से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा सके। उपरोक्त तिथि और स्थान पर प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ उक्त बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएफओ, EPS 95 पेंशन और मोदी सरकार, आगे क्या?