Suchnaji

SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई।बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ भिलाई (BSP Non-Executive Employees Union Bhilai) का कहना है कि वेज रीविजन में सेल प्रबंधन द्वारा की गई धांधली के खिलाफ प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली में मुकुदमा दायर किया है। प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली में केस संख्या 1706 के तहत आगे की सुनवाई होनी है। इसके पहले बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने दिल्ली उच्च न्यायालय में भी मुकदमा दायर किया था। न्यायमूर्ती ने सर्विस मैटर का केस का हवाला देकर कैट में जाने का आदेश दिया था।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के क्रेन ऑपरेटर को कार ने मारी टक्कर, जख्मी,  BGH में भर्ती

AD DESCRIPTION

यूनियन ने फिर से सभी कागजी कारवाई पूरी कर प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली में मुकदमा दायर किया है। मुकदमा का विषय वेज रीविजन में धांधली, अधिकारी वर्ग के मुकाबले लाभ देने में किया गया भेदभाव, फिटमेंट तथा पर्क्स का बकाया एरियर, बाकि सुविधाओं को जानबुझ कर लटकाना, गैर निर्वाचित नेताओं के बल पर एनजेसीएस मे कर्मचारी विरोधी फैसले करवाना आदि है। यूनियन ने ब्याज के साथ सभी बकाया भूगतान हेतु न्याय करने की मांग माननीय अदालत से किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: 29 नक्सलियों के मारे जाने के ऑपरेशन के पीछे का BSF DIG ने खोला राज, चारा फेंका और नक्सली फंस         

बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि हम ब्याज के साथ एरियर तथा बकाया भुगतान की मांग अदालत से किए हैं। सरकार, इस्पात मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, सेल प्रबंधन किसी से न्याय की कोई आशा न होने का कारण हमें अदालत का रुख करना पड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: बायोमेट्रिक पर नेताओं को सस्पेंड, ट्रांसफर की धमकी, श्रमायुक्त को भेजा रिमाइंडर, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

बीएसपी तथा सेल कर्मचारी हमें सहयोग करें। एक एक मुद्दों को न्यायालय में लेकर जाएंगे।

बीएकेएस भिलाई महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा-बड़ी बड़ी यूनियने तथा बड़े बड़े कद के यूनियन नेताओं की कार्यप्रणाली को हम सेल कर्मी कई दशक से देख रहे हैं। मुख्य श्रमायूक्त (कें.) के यहाँ भी ढ़ाई माह मे निर्णय करने का ये लोग त्रिपक्षीय समझौता किए थे । लेकिन सेल कर्मियो का हाथ खाली ही रहा।

हम आगे एनजेसीएस में सुधार, बायोमेट्रिक हाजिरी को भी न्यायालय मे चूनौती देंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP-BSL न्यूज: DIG, SP आफिस में तैनात पुलिस कर्मियों का परिवार कब्जे के मकान में, इधर-Bhilai में FIR की तैयारी