SAIL Premature Retirement पर बड़ा अपडेट: अधिकारियों की अपील खारिज, गई नौकरी

SAIL Premature Retirement Big Update: Officers' appeal rejected, job now over
SAIL Collleries Division के जीएम बादल मंडल समेत अन्य अधिकारियों की अपील को खारिज किया गया है।
  • सेल के 11 अधिकारियों को समय से पहले रिटायर कर दिया गया है।
  • बीएसपी एलएंडए के सीनियर मैनेजर अशोक कुमार को छोड़ सभी ने अपील किया था।
  • सीएमओ के जीएम राजीव भाटिया ने पूर्व चेयरमैन, डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोला है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण (Steel Authority of India Limited) के 11 अधिकारियों के जबरिया रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट आ गया है। सेल (SAIL) में समयपूर्व सेवानिवृत्ति (SAIL Premature Retirement) की कई अपील को खारिज कर दिया गया है। सेल प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी में कई डायरेक्टर इंचार्ज शामिल थे। कमेटी ने अपील के तर्क को मुनासिब नहीं समझा और इसे रिजेक्ट कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए

सेल कारपोरेट आफिस (SAIL Corporate Office) के उच्चाधिकारियों के मुताबिक SAIL Collleries Division के जीएम बादल मंडल समेत अन्य अधिकारियों की अपील को खारिज किया गया है। जीएम संजय कुमार, हेम्ब्रम की अपील को लेकर भी कुछ ऐसा ही दावा किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान

18 मार्च 2025 की शाम को ही अपील खारिज होने की जानकारी संबंधित अधिकारी को दे दी गई है। पूर्व महाप्रबंधक (खनन) जितपुर बादल मंडल की अपील को यह कहते हुए खारिज किया गया कि 18.02.2025 की अपील पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचार किया गया है। उक्त अपील में कोई योग्यता न पाते हुए, सक्षम प्राधिकारी द्वारा उसे अस्वीकार कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त

सेल सीडीए नियम, 1977 के नियम 4.0 (3) के अनुसार नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय के परिणामस्वरूप, कार्यालय आदेश पर बादल मंडल को समय से पहले सेवानिवृत्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान

बता दें कि सेल के 11 अधिकारियों को समय से पहले रिटायर कर दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एलएंडए के सीनियर मैनेजर अशोक कुमार को छोड़ सभी ने अपील किया था। अलग-अलग समय पर अपील किया गया है। इसलिए अलग-अलग समय पर जवाब भी आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

सबसे ज्यादा सुर्खियों में सीएमओ के जीएम राजीव भाटिया रहे। राजीव भाटिया का आरोप था कि उन्होंने पूर्व चेयरमैन सोमा, 2 डायरेक्टर समेत 29 अधिकारियों के खिलाफ लोकपाल और सीबीआई में शिकायत की। इसकी वजह से उन्हें जबरिया रिटायर किया गया है। राजीव भाटिया ने भी अपील किया है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला