
- कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज का कामकाज बीएसपी के डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता देख रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited) में 11 अफसरों को कंपनी से बाहर करने का मामला तूल पकड़ चुका है। दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के कोक ओवन के जीएम संदीप बनर्जी को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का पत्र थमा दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट
सेल में इस प्रथा के खिलाफ कर्मचारी यूनियन सीटू ने घेराबंदी कर दिया है। स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसडब्ल्यूएफआई) और सीटू के पदाधिकारियों ने ईडी वर्क्स डॉक्टर जे.रामाकृष्ण के कार्यालय का घेराव कर दिया।
आधा दर्जन पदाधिकारी ईडी से मिलने पहुंचे। काफी गहमा-गहमी होती रही। सेल डीएसपी में डायरेक्टर इंचार्ज का पद रिक्त है। कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज का कामकाज बीएसपी के डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता देख रहे हैं। दुर्गापुर में ईडी वर्क्स ही मौजूद हैं। इसलिए सीटू नेताओं ने उनसे मिलकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान
डीएसपी प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि संदीप बनर्जी लंबे समय से गैर हाजिर रहते हैं। अक्सर उनके साथ इस तरह की समस्या है। वह व्यक्तिगत कारणों से भी अब नौकरी नहीं करना चाह रहे हैं। उनकी मांग पर ही प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। यह सुनने के बाद यूनियन पदाधिकारियों ने कहा-हम यहां व्यक्तिगत रूप से एक व्यक्ति के लिए नहीं आए हैं।
सेल में इस तरह की परंपरा को शुरू करने का विरोध कर रहे हैं। आज अधिकारियों को सीडीए रूल्स के आधार पर बाहर किया जा रहा है। जल्द ही कर्मचारियों पर भी यही नियम लागू कर दिया जाएगा। इसलिए सीटू इस मामले पर खामोश नहीं बैठने वाला है। ईडी वर्क्स से मुलाकात करने वालों में सीमांतो चटर्जी, ललित मिश्र, सौरव दत्ता, पी. चक्रवर्ती, जयंत दास, प्रशांत घोष, नरेंद्र नाथ मुर्मू आदि शामिल रहे।