Suchnaji

देश का पहला PSU बना SAIL Rourkela Steel Plant, जिसकी खुद की होगी मालगाड़ी, ग्राहकों तक पहुंचाएगा प्रोडक्ट

देश का पहला PSU बना SAIL Rourkela Steel Plant, जिसकी खुद की होगी मालगाड़ी, ग्राहकों तक पहुंचाएगा प्रोडक्ट
  • राउरकेला स्टील प्लांट के खुद के रैक को इंडिया के कई राज्यों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे। कंपनी को होने वाले नुकसान से बड़ी बचत।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। देश का पहला पीएसयू सेल राउरकेला स्टील प्लांट बना, जो अब खुद की मालगाड़ी पर अपना प्रोडक्ट ग्राहकों तक पहुंचाएगा। रेलवे से सीधा कनेक्ट होगा, जिससे इंडिया के किसी भी स्टेट तक क्वायल, स्टील प्लेट आदि की सप्लाई करने में सुविधा होगी। खास बात यह है कि कंपनी को करोड़ों रुपए हर साल रेलवे को देने वाले डैमरेज चार्ज से निजात मिल जाएगी।

समय पर रेलवे वैगन न मिलने से कस्टमर के पास सेल का प्रोडक्ट पहुंचने में देरी होती थी। अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा। स्पेशल तरीके से तैयार किए गए वैगन में प्रोडक्ट लोड होने से इसको कोई नुकसान भी नहीं होगा। पहले रेलवे के सामान्य वैगन में स्टील प्रोडक्ट लोड करने से काफी नुकसान भी होता था। एजेंसी के जरिए 6 रैक की व्यवस्था की जा रही है। एक रैक में 43 वैगन होंगे।

AD DESCRIPTION

सेल राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा पट्टे और संचालन के आधार पर छह बीएफएनएस 22.9 रेक के संचालन के लिए एमओयू साइन किया गया है। अपने लॉजिस्टिक्स परिचालन में क्रांति लाने के लिए एक कीर्तिमान में, सेल के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने मेसर्स डी.पी. वर्ल्ड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ पट्टे और संचालन के आधार पर छह समर्पित बी.एफ.एन.एस. 22.9 रेक के प्रचालन के लिए एक ऐतिहासिक अनुबंध किया है।

आर.एस.पी. के कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) कार्यालय में 26 जुलाई 2023 को हस्ताक्षरित अनुबंध समर्पित रेक आपूर्ति के साथ अपने लॉजिस्टिक्स को अगले स्तर तक मजबूत करने के लिए किसी भी पी.एस.यू. द्वारा अपनी तरह की पहली लॉजिस्टिक व्यवस्था है।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एसआर.सूर्यवंशी, मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी (सी.ओ.सी.सी.डी., यू.एंड ई), आई.राजन, मुख्‍य महा प्रबंधक (मेकानिकल), आर.एन.राजेंद्रन, मुख्‍य महा प्रबंधक (एच.एस.एम.-2), राजा किशोर मुदुली, मुख्‍य महा प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल-1, सी.आर.एम., एस.एस.एम., पी.पी. एण्‍ड आर.एस.), सुब्रत कुमार, मुख्‍य महा प्रबंधक (विद्युत वितरण), दिलीप कुमार भंज, महा प्रबंधक प्रभारी (टी.एण्‍ड आर.एम.), हीरालाल महापात्र, महा प्रबंधक प्रभारी (कॅन्‍ट्रैक्‍ट सेल वर्क्‍स), देबदत्त शतपथी और टी. एंड आर.एम., पी.पी.सी., वित्‍त एवं लेखा विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मेसर्स डी.पी. वर्ल्ड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि यह संविदा आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक के मौलिक विचार हैं, जिन्होंने परिचालन और लॉजिस्टिक्स-दक्षता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया ताकि ग्राहकों की खुशी को बढ़ाया जा सके और लागत-अनुकूलन हासिल किया जा सके। श्री एस आर सूर्यवंशी के समर्थन और टी.एण्‍ड आर.एम. के विभागध्‍यक्ष,हीरालाल महापात्र और उनकी टीम के अथक प्रयासों से परियोजना साकार हुई।

विशेष रूप से, ये समर्पित एस.एफ.टी.ओ. (सर्विस फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर) रेक आर.एस.पी. के उच्च गुणवत्ता वाले स्टील को संयंत्र से ग्राहकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे सेल टर्मिनलों सहित भारतीय रेलवे के सभी रेल टर्मिनलों को जोड़ने वाली एक सुव्यवस्थित और कुशल आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित होगी।

अनुकूलित वैगनों में डेड फ्रेट को कम करने के लिए लोड समायोजन की बेहतर योजना बनाई जा सकती है। वैगनों में ग्रूव प्रणाली कम से कम परिवहन-क्षति के साथ उत्पादों की सुरक्षित हैंडलिंग सुनिश्चित करेगी। इनबिल्ट लैशिंग मैकेनिज्म से लैशिंग की लागत कम हो जाएगी जबकि लकड़ी के डनेज का उपयोग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम हो जाएगा। मेसर्स डी.पी. वर्ल्ड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड भारतीय रेलवे के एल.एस.एफ.टी.ओ. दिशानिर्देशों के अनुसार इन रेक के संचालन की निगरानी और प्रबंधन करेगा।