
- 14 फरवरी 2025 को 2 एमपीटीए पेलेट प्लांट की स्थापना के लिए समझौता किया था।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela STeel Plant) में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी द्वारा 2 एम.टी.पी.ए. (मिलियन टन प्रति वर्ष) पेलेट प्लांट परियोजना के लिए भूमिपूजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड
इस अवसर पर आरएसपी के पूर्व कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके साहू, मुख्य महा प्रबंधक (परियेाजनाएं) पिनाकी चौधरी; मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण), एस.एस.रॉयचौधरी; मुख्य महा प्रबंधक (विद्युत वितरण), डी.के.भंज और आर.एस.पी., सी.ई.टी. के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा मेसर्स ओड़ीसा मेटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स रोजमेरी स्पोंज एवं इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कंसोर्टियम के अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
उल्लेखनीय है कि आरएसपी ने 14 फरवरी 2025 को 2 एमपीटीए पेलेट प्लांट की स्थापना के लिए मेसर्स ओडिशा मेटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स रोज़मेरी स्पोंज एवं इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कंसोर्टियम के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
2 एम.टी.पी.ए. पेलेट प्लांट आर.एस.पी. की उत्पादन क्षमताओं को मजबूत करने और परिचालन दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना हस्ताक्षर की प्रभावी तिथि से 24 महीनों के भीतर पूरी होनी है।
अनुबंध में 20 साल की संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) अवधि शामिल है, जिसमें पारस्परिक रूप से सहमत नियमों और शर्तों पर इसे अतिरिक्त पाँच साल के लिए बढ़ाने का प्रावधान है। परियोजना के लिए समग्र सलाहकार सी.ई.टी. है, जबकि पी.डब्ल्यू सी. को संबद्ध सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।