
- प्रत्येक शिफ्ट प्रभारी को प्रशस्ति पत्र के साथ 7,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela STeel plant) के गोपबंधु सभागार में आयोजित वार्षिक निष्पादन समीक्षा और पुरस्कार समारोह में, निदेशक प्रभारी (आरएसपी) आलोक वर्मा ने कार्मिकों को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व पुरस्कार, सुरक्षा चैंपियन और शिफ्ट प्रभारी पुरस्कार प्रदान किए।
ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें
मुख्य महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल) रविन्द्र कुमार बिसारे, को उनके प्रदर्शित ध्येय, तन्यकता, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और टीमों को प्रेरित करने तथा नवाचार को आगे बढ़ाने की क्षमता के लिए लीडर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार में 10,000 रुपये की नकद राशि, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र शामिल था।
इस वर्ष पहली बार शुरू किए गए इस वर्ष का सुरक्षा चैंपियन पुरस्कार, प्रबंधक (बोलनी खदान) प्रदीप कुमार ने जीता। पुरस्कार में 10,000 रुपये की नकद राशि, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र था।
ये खबर भी पढ़ें: राज्यपाल रमेन डेका के सामने दुर्ग जिले के प्रशासनिक-पुलिस अफसरों की पेशी, पढ़िए डिटेल
यह पहल निदेशक प्रभारी द्वारा एक मजबूत सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने और सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने की दिशा में बेहतरीन नेतृत्व प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को मान्यता देने के लिए शुरू की गयी है।
आठ अधिकारियों और छ: कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय नेतृत्व और उत्पादन, रखरखाव, सेवाओं, लागत, गुणवत्ता, औद्योगिक संबंधों और सुरक्षा में सुधार लाने की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए शिफ्ट प्रभारी पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO के 8 करोड़ सब्सक्राइबर, 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, CBT की मंजूरी पर अमल
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में, वरिष्ठ तकनीशियन (कोक ओवन), प्रदीप कुमार नायक, मास्टर ऑपरेटिव (सिंटरिंग प्लांट-I) झडिया केरकेट्टा, एमओएमटी (सिंटरिंग प्लांट-II) राम कृष्ण पंडा, मास्टर तकनीशियन (रिफ्रेक्टरीज) धर्मू किसान, एमओएमटी (हॉट स्ट्रिप मिल-2) अनादि चरण साहू और मास्टर तकनीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन) प्रभा के जी टोप्पो शामिल थे।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों में, वरिष्ठ प्रबंधक (कोयला रसायन) अनिरुद्ध हिकोका, वरिष्ठ प्रबंधक (आरएमएचपी) राकेश कुमार मीना, वरिष्ठ प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एलन जैकब जॉन, प्रबंधक (न्यू प्लेट मिल) साकेत सौरभ, सहायक प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-विद्युत) चित्रसेन जेना, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) अशोक चंद्र साहू, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा), डॉ. अरुणा मुक्ति मिंज और सहायक महाप्रबंधक (बीओएम, बोलानी) अभिजीत प्रताप सिंह राठौर शामिल थे।
प्रत्येक शिफ्ट प्रभारी को प्रशस्ति पत्र के साथ 7,000रुपये का नकद पुरस्कार मिला। उल्लेखनीय है कि, इन शिफ्ट प्रभारियों ने संयंत्र के उत्पादन, उत्पादकता बढ़ाने और तकनीकी आर्थिक मापदंडों में सुधार लाने में अथक योगदान दिया है और आरएसपी को सेल के सभी संयंत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाइयों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।