Suchnaji

SAIL RSP: शाबाश पुरस्कार योजना में 63 कर्मचारियों को मिला गिफ्ट

SAIL RSP: शाबाश पुरस्कार योजना में 63 कर्मचारियों को मिला गिफ्ट

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट के वर्क्स एंड परियोजना क्षेत्र के 63  कर्मचारियों को विभिन्न समारोहों में शाबाश पुरस्कार योजना के तहत पुरस्‍कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल ने कैपिटल रिपेयर के बाद बनाया रिकॉर्ड

AD DESCRIPTION

कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स)  सचिवालय में आयोजित एक समारोह में, कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एस.आर.सूर्यवंशी ने पुरस्कार विजेताओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में की गई विशिष्‍ट उपलब्धियों और अभिनव योगदान की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल ने कैपिटल रिपेयर के बाद बनाया रिकॉर्ड

इस अवसर पर आर.एस.पी. की विभिन्न इकाइयों में शामिल 43 कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर संबंधित पुरस्कार विजेताओं के मुख्‍य महा प्रबंधक और विभागाध्‍यक्ष उपस्थित थे। वरिष्‍ठ  प्रबंधक (कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स)) सचिवालय के रिकी अग्रवाल  ने समारोह का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें :  बाप रे बाप…! महिला दिवस पर महतारी वंदन योजना और मोदी की गारंटी पर महिलाएं क्या-क्या बोल गईं…

परियोजना विभाग के पहले शाबाश पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन सह अतिरिक्‍त प्रभारी परियोजना) तरूण मिश्र ने की। इस अवसर पर मुख्‍य महा प्रबंधक (परियोजना) ए.एन.मिश्र, मुख्‍य महा प्रबंधक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी, मुख्‍य महा प्रबंधक (परियोजना-वाणिज्य‍िक) जी.एस.दास, मुख्‍य महा प्रबंधक (परियोजना) अनीश जमैयार और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुल 20 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजनाएं) निर्मल महतो ने किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: ठेका मजदूरों ने शोषण पर दहाड़ा, प्रोडक्शन ठप करने की धमकी, पढ़िए डिटेल