
कुछ सदस्यों ने सूचनाजी.कॉम से भी संपर्क किया कि किसी भी तरह प्राचार्य तक ये बात पहुंच जाए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग-भिलाई में मंगलवार का तापमान 43 डिग्री के आसपास रहा। इसको देखते हुए अभिभावकों ने स्कूलों को तत्काल बंद करने की मांग तेज कर दी है। डीपीएस भिलाई के करीब 700 अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाया है कि बुधवार से ही स्कूल को बंद कर दिया जाए।
प्राचार्य को फोन लगाया जा रहा है, लेकिन वह किसी का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर पैरेंट्स काफी आक्रोशित भी हैं। कलेक्टर के माध्यम से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
DPS Parents Safety And Security Concern सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुप में बच्चों ख़ासकर नर्सरी और क्लास वन के अभिभावकों ने मांग की है कि छोटे बच्चों को देखते हुए कल से ही स्कूल बंद कर दें। विभिन्न माध्यम से प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ तक यह मैसेज पहुंचाने की कोशिश की जा रही।
ग्रूप में ही एक पैरेंट्स कमेटी है, जिसके सदस्यों ने प्राचार्य को फोन भी किया। लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया तो मैसेज के माध्यम से उनसे अपील की गयी है।
कुछ सदस्यों ने सूचनाजी.कॉम से भी संपर्क किया कि किसी भी तरह प्राचार्य तक ये बात पहुंच जाए। प्राचार्य से अपील की गई कि वह अपने विवेक से कल से ही छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद करके सोशल मीडिया के माध्यम से ही इसे प्रसारित करवा दें, क्योंकि एक क्लास के सभी वाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं। अगर प्रिंसिपल चाहे तो बच्चों ख़ासकर छोटे बच्चों को कल से ही राहत मिल सकते हैं।