Suchnaji

श्री जगन्नाथ मंदिर समिति सेक्टर 4 ने विधायक पुरंदर मिश्रा को किया सम्मानित

श्री जगन्नाथ मंदिर समिति सेक्टर 4 ने विधायक पुरंदर मिश्रा को किया सम्मानित
  • श्री जगन्नाथ समिति, भिलाई द्वारा रायपुर के नव निर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा का शाल,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 (Shri Jagannath Temple Sector 4), भिलाई पहुंचे। महादेव भगवान भोलेनाथ एवं महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना कर महादेव व महाप्रभु से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल: NJCS मीटिंग से पहले दे दिया नोटिस, संयुक्त यूनियन सभी प्लांट और खदान करेगी 29-30 को हड़ताल

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर  जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी वृंदावन स्वांई, बीसी बिस्वाल, भीम स्वांई, बसंत प्रधान,अनाम नाहक, त्रिनाथ साहू, डी त्रिनाथ, उपस्थित रहे। पूजा अर्चना मंदिर के पुरोहित पितबास पाढ़ी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : 57वीं रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट: Bokaro Steel Plant में महामंथन

श्री जगन्नाथ समिति, भिलाई द्वारा रायपुर के नव निर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा का शाल,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने श्री जगन्नाथ संस्कृति का छत्तीसगढ़ से सीधे जुड़ाव का जिक्र किया। उन्होंने ने भिलाई एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में श्री जगन्नाथ मंदिर के विकास को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास का आधार बिंदु बताया। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि सामाजिक एकता ही विकास को गति देगी। जब आप एकजुट होकर एक स्वर में कोई मांग रखेंगे तो उस मांग की पूरी होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का आवाह्न किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP में फिर भगदड़, CISF जवान, कर्मचारियों ने किया मॉक ड्रिल, गैस रिसाव के घायलों को लेने पहुंची एम्बुलेंस

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री वृंदावन स्वांई, त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई,बीसी बिस्वाल,अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, बसंत प्रधान,कालू बेहरा, प्रकाश दास, सीमांचल बेहेरा,वी के होता, रंजन महापात्र,जगन्नाथ पटनायक,रवि स्वांई, सुदर्शन शांति,लखन बिस्वाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: चुनावी सरगर्मी तेज, जायजा लेने लेने पहुंचीं Durg कलेक्टर

कार्यक्रम का संचालन महासचिव सत्यवान नायक एवं आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी ने किया। श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 4 के प्रांगण में बड़ी संख्या में उपस्थित उत्कलवासियों ने विधायक से पुरंदर मिश्रा से भेंट कर उन्हे बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : श्री शंकराचार्य कैंपस में इलेक्ट्रिकल, कम्युनिकेशन, सस्टेनेबल टेक्नालॉजी पर कांफ्रेंस शुरू, मलेशिया की एक्सपर्ट ये बोलीं