Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट-3 ने बेस्ट प्रोडक्शन का बनाया नया रिकॉर्ड

भिलाई स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट-3 ने बेस्ट प्रोडक्शन का बनाया नया रिकॉर्ड
  • सी शिफ्ट में भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 6580 टन दर्ज करते हुए पिछले सर्वश्रेष्ठ 6470 टन को पार कर नया रिकॉर्ड बनाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के सिंटर प्लांट-3 ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उत्पादन में नई ऊंचाई दर्ज की। सिंटर प्लांट-3 ने 5 जनवरी 2024 को अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन और तीनों शिफ्टों में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया।
सिंटर प्लांट-3 ने ए शिफ्ट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 6610 टन सिंटर उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज करते हुए पिछले सर्वश्रेष्ठ 6350 टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS: इंटक कोटे से एसके बघेल का पत्ता कटा, महासचिव वंश बहादुर सिंह बचे

AD DESCRIPTION

बी शिफ्ट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 6770 टन सिंटर उत्पादन दर्ज कर, पिछले सर्वश्रेष्ठ 6510 टन को पार किया। इसी प्रकार सी शिफ्ट में भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 6580 टन दर्ज करते हुए पिछले सर्वश्रेष्ठ 6470 टन को पार कर नया रिकॉर्ड बनाया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL NJCS बैठक 20 जनवरी को लगभग तय, 12 को स्ट्राइक नोटिस

सिंटर प्लांट-3 ने 25 दिसम्बर 2023 को दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 19,039 टन की तुलना में 20,053 टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया। इसमें मशीन-2 से उत्पादित 10,430 टन का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन भी शामिल है, जो 2015 में दर्ज किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ 10,369 टन से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: बाहरी NJCS नेताओं पर आ रही आफत, श्रम मंत्रालय हरकत में, इस्पात मंत्रालय पर टिकी नज़र

5 जनवरी 2024 को सिंटर प्लांट 2 और 3 ने मिलकर कुल 27,971 टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन दर्ज कर 25 दिसंबर 2023 को हासिल पिछले सर्वश्रेष्ठ 27,287 टन को पीछे छोड़ा।

 ये खबर भी पढ़ें : कौन कहता है पस्त हो गई EPS 95 पेंशनर्स की हिम्मत

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सिंटर प्लांट बिरादरी को बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लाट्स) एके दत्ता ने भी सिंटर प्लांट बिरादरी को बधाई दी तथा सभी सहयोगी विभागों को एसपी-3 को प्रदर्शन के उच्चतम स्तर तक पहुंचाने में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: लोकसभा चुनाव से पहले आंदोलन की नई तारीख, देशभर में पेंशनर्स करेंगे भूख हड़ताल, पढ़िए डिटेल