Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट ने उत्पादन का रचा नया कीर्तिमान

भिलाई स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट ने उत्पादन का रचा नया कीर्तिमान
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रिकॉर्ड उत्पादन के लिए विभाग के कुशल नेतृत्व और टीम को बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL BHilai STeel Plant) के सिंटर प्लांट ने जनवरी 2024 में दूसरी बार उत्पादन के नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है। 11 जनवरी 2024 को सिंटर प्लांट 2 और 3 ने मिलकर कुल 28,212 टन उत्पादन कर, 5 जनवरी 2024 को दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 27,971 टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPEO को समय पर नहीं मिली जानकारी, स्पष्टीकरण, अटकी पेंशन, सड़क पर बवाल

AD DESCRIPTION

11 जनवरी 2024 को सिंटर प्लांट-2 ने 8,539 टन सिंटर उत्पादन किया, जबकि मोडेक्स यूनिट सिंटर प्लांट-3 ने 19,673 टन सिंटर का उत्पादन किया

सिंटर प्लांट-3 की टीम ने 11 जनवरी 2024 को रात्रि पाली में 6,611 टन का उत्पादन कर, 5 जनवरी 2024 को उत्पादित पिछले सर्वश्रेष्ठ 6,580 टन सिंटर उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें : Business Conclave 2030: Bhilai CA ब्रांच के मंच पर व्यापारियों को मंत्री ओपी चौधरी दे गए मंत्र

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रिकॉर्ड उत्पादन के लिए विभाग के कुशल नेतृत्व और टीम को बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) एके दत्ता ने सिंटर प्लांट की पूरी टीम और सभी संबद्ध विभागों को उनके सहयोग के लिए बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें : श्री शंकराचार्य कैंपस में इलेक्ट्रिकल, कम्युनिकेशन, सस्टेनेबल टेक्नालॉजी पर कांफ्रेंस शुरू, मलेशिया की एक्सपर्ट ये बोलीं