
आंधी की वजह से भिलाई टाउनशिप, दुर्ग-भिलाई और रायपुर तक करीब 300 से ज्यादा पेड़ों के डाल टूटकर गिरे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आंधी और तूफान ने कोहराम मचा दिया। जनजीवन के साथ ही रेल सेवा भी प्रभावित कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां-तहां रोकनी पड़ी। हाइटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने की वजह से आग भी लगी।
आंधी की चपेट में सीएसईबी के स्ट्रोर का स्क्रैप भी आया। यहां आग लगी। आग को नियंत्रित करने के लिए चार दमकल की गाड़ियों को लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग काबू की जा सकी। बताया जा रहा बिजली विभाग के स्टोर में एक दर्जन से ज्यादा ट्रासफॉर्म जल गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
दुर्ग रायपुर मेन लाइन सरोना रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ गिरने से दो घंटे रेल सेवा ठप रही। शाम 4:30 बजे से लेकर 6 बजे तक ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही। 9 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। छततीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी, अमरकंटक, शताब्दी एक्सप्रेस समेत लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई। वहीं, रायपुर के हथबंद में रेलवे स्टेशन का शेड उड़ गया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
बताया जा रहा है कि आंधी की वजह से भिलाई टाउनशिप, दुर्ग-भिलाई और रायपुर तक करीब 300 से ज्यादा पेड़ों के डाल टूटकर गिरे हैं।
भिलाई 3 पीपी यार्ड के लिंक लाइन नंबर 3 व 6 के हाईटेंशन लाइन पर पेड़ टूटकर गिरे। दो जगहों पर पेड़ की डाल गिरने से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग लग गई।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम