CISF सिक्योरिटी को तोड़ते हुए भिलाई स्टील प्लांट में घुसे संदिग्ध युवक, धर-दबोचा

Suspicious youth entered Bhilai Steel Plant, arrested by CISF (1)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआइएसएफ के जवानों के होश उड़ गए। युवक शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। बीएसपी प्रबंधन भी सक्रिय।

बीएसपी प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। दो संदिग्ध लोग मेन गेट की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए अंदर घुस गए। जिस गेट से चार पहिया वाहनों की आवाजाही होती है, उसी गेट से तेज रफ्तार बाइक अंदर घुसती देख मौके पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआइएसएफ के जवानों के होश उड़ गए।

आनन-फानन में सायरन गूंज उठा। गेट पर तैनात जवानों ने पीछा करके धर-दबोचा। पूछताछ की जा रही है। ये संदिग्ध कौन हैं और कहां रहते हैं। इसकी जानकारी अब तक आधिकारिक रूप से सामने नहीं आ सकी है। वहीं, बीएसपी प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बीएसपी अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार रात करीब सवा 9 बजे बाइक सवार युवक मेन गेट के अंदर तक घुस गए। सीआइएसएफ द्वारा पकड़े गए युवक शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। शराब का इतना सेवन किए हुए हैं कि ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे। मेन गेट पर ही पूछताछ का दौर जारी है।