बोकारो स्टील प्लांट के बंद स्कूलों को बनाएं अंबेडकर भवन, कब्जेदारों से बचेगा और SC-ST समुदाय होगा खुश

The closed schools of Bokaro Steel Plant should be converted into Ambedkar Bhawan it will save from encroachers (1)
सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण से मुलाकात की।

अंबेडकर भवन से एससी एसटी समुदाय की होगी सांस्कृति का विकास: शम्भु कुमार।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट का प्रतिनिधिमंडल बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह सदस्य केन्द्रीय कमिटी शम्भु कुमार के नेतृत्व में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण से मुलाकात की। वीएम बक्शी महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन–संकार्य) एवं शिप्रा निवेदिता हेमबरोम लाइजन पदाधिकारी सह सहायक महाप्रबंधक के उपस्थिति में बीएसएल के एससी–एसटी कर्मचारियों से संबधित मुद्दों पर वार्ता किया।

फेडरेशन की तरफ से एके शरण को बीएसएल में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी गई। एके शरण ने फेडरेशन से कहा कि बीएसएल प्रबंधन फेडरेशन से यह अपेक्षा करती है कि उत्पादन में फेडरेशन के सदस्यों का सहयोग मिलेगा, जिसपर शम्भु कुमार ने कहा कि अगर कर्मचारियों के समस्याओ पर गंभीर रहती है और समाधान निकलता है, सहयोग अवश्य मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय पेंशन अनुसंधान सम्मेलन 2025: जुटे विश्व बैंक और दुनियाभर के एक्सपर्ट, NPS-UPS पर ये दावा

साथ ही कहा कि बोकारो स्टील सिटी में बीएसएल का बहुत विद्यालय बंद पड़ा हुआ है, जिसका उपयोग बीएसएल प्रबंधन न तो अभी कर रही है और न ही भविष्य में उपयोग करेगी। इसलिए उन बंद पड़े विद्यालयो में से अगर कोई एक फेडरेशन को अम्बेडकर भवन हेतु आवंटित कर दिया जाता है तो एससी-एसटी समुदाय के कार्मचारी उसे सांस्कृति कार्यक्रम हेतु उपयोग करेगी, जिससे एससी एसटी समुदाय का सांस्कृति का विकास होगा। इससे उस विद्यालय का रख रखाव ठीक रहेगा, असामाजिक तत्वों से बचा रहेगा और बीएसएल प्रबंधन को राजस्व का फायदा भी होगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताज़ा खबर: NMDC के कर्मचारियों-अधिकारियों के ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म कैंसिल

वार्ता में करतार सामंत उपाध्यक्ष केन्द्रीय कमिटी, राकेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, देवेश टुडू महासचिव, नबानांदेशवर हेमबरम कार्यकारी महासचिव, सच्चू रजवार उपकोषाध्यक्ष, माणिकराम मुंडा संयुक्त महासचिव, दिलीप कुमार, ललित उरॉव एवं सिद्धार्थ सुमन सचिव, पतरस एचआरसीएफ सचिव उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगी बोले-पीएम को म्यांमार याद है, पेंशनर्स नहीं, EPFO पर भी गुस्सा