दिन-प्रतिदिन पेंशनभोगियों की संख्या घटती जा रही, 7500 रुपए ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन मिलेगी या नहीं…

In view of inflation and salary increase in ten years, the government is also not revising the pensionable salary limit from Rs 15000
दस वर्षों में महंगाई और वेतन वृद्धि को देखते हुए पेंशन योग्य वेतन सीमा भी सरकार 15000 से संशोधित नहीं कर रही है।
  • सरकार फिलहाल न्यूनतम पेंशन 1000 से 2000 करने की सिफारिश को लागू करने में विफल रही।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए की मांग की जा रही है। बजट 2025 में इस पर कोई घोषणा होगी या नहीं। यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल, ईपीएस न्यूनतम पेंशन वृद्धि को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025: जमकर पतंग उड़ाइए, पर चाइनीज-नायलॉन मांझे से मत काटिए जिंदगी की डोर, भिलाई निगम ने मारा छापा

पेंशनभोगी Ramakrisha Pillai ने कहा-मैं ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) प्राप्त करने के बाद ही विश्वास करूँगा। ये सरकार भरोसे के लायक नहीं है। इस सरकार ने संसद में निजी सदस्य विधेयक (एनके प्रेमचंदन) पर नौ घंटे की चर्चा के बाद एक उच्च शक्ति समिति की नियुक्ति की और इसके आश्वासन पर, लेकिन 22/12/2018 को बजट समर्थन के अधीन न्यूनतम पेंशन 1000 से 2000 करने की सिफारिश को लागू करने में विफल रही।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: आलोक वर्मा ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का संभाला कार्यभार

लेकिन सरकार ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया। सरकार जो पहले से प्रतिबद्ध है, उससे ऊपर और ऊपर किसी भी बजट समर्थन देने के पक्ष में नहीं है। पिछले दस वर्षों में महंगाई और वेतन वृद्धि को देखते हुए पेंशन योग्य वेतन सीमा भी 15000 से संशोधित नहीं कर रही है। इस योजना की जनक कांग्रेस पार्टी भी इस बात पर चुप है। बेकार बूढ़े लोग क्या कर सकते हैं?

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कोई ये सवाल क्यों नहीं करता…?

वहीं, पेंशनर सुखेंदु मंडल ने कहा-सरकार दिन-प्रतिदिन वृद्ध पेंशनभोगियों की संख्या में कमी आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है, ताकि एक दिन कोई भी पेंशन में वृद्धि का दावा न करे। हराधन बनर्जी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ पर सवाल उठाया कि आखिर उनका पेंशन योगदान कहां जाता है? पीके कपूर ने कहा-आज मैं हैरान हूं और पेंशन वृद्धि का कोई मतलब नहीं बताया गया है

ये खबर भी पढ़ें: कार्यालय छोड़कर भागने वाले कर्मचारियों की सेवा होगी समाप्त, पेंशन हितग्राहियों का करें सत्यापन