Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड

भिलाई स्टील प्लांट के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड
  • शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए आईएण्डए जोन के कर्मचारी-अधिकारी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के आईएण्डए जोन में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आई एण्ड ए जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: मजदूरों को AWA का कहीं 3300, 3700 और 4100 रुपए ही, बंदरबाट रोकना जरूरी

AD DESCRIPTION

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (इंस्ट्रूमेंटेशन) संत कुमार केसकर ने की। इस समारोह में अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही के लिए सहायक प्रबंधक (इंकास) अर्चित रावत को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट 2024: सीएम विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला पिटारा, पढ़िए किसे-क्या मिला

इसी कड़ी में माह अक्टूबर 2023 के लिए मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री शिल्पेश भौमिक, नवंबर 2023 के लिए मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) श्री विजय शंकर राम तथा दिसंबर 2023 के लिए ऑपरेटर सह तकनीशियन (इंकास) विकास कुमार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री ट्राफी व SAIL छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023-2024: BSP कर्मचारी-अधिकारी के बच्चे करें आवेदन, पढ़िए डिटेल

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (इंकास) रविशंकर, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) बी मधु पिल्लई, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) जीके कुन्डु, महाप्रबंधक (इंकास) उदय भकत, महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) एसआर जत्राले, उप महाप्रबंधक (इंकास) मीना नायक एवं सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) गीता उपस्थित रही। उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

BWU का तंज: NJCS बैठक में नियमित कर्मचारियों के मुद्दे पर सब मौन, BSP कर्मचारियों में हताशा

समारोह में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक, कार्मिक कार्यालय (शक्ति एवं विद्युत) गिरीश कुमार मढ़रिया तथा आभार प्रदर्शन संतोष कुमार कटहरे द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एरियर HRA, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर SAIL NJCS की बैठक 20 से 25 फरवरी के बीच

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट 2024: सीएम विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला पिटारा, पढ़िए किसे-क्या मिला