Suchnaji

Third Phase Lok Sabha Election Live: बंगाल में जबरदस्त 15%, महाराष्ट्र में सबसे कम सिर्फ 06% मतदान, शुरुआती दो घंटे छत्तीसगढ़ का देखिए वोटिंग परसेंट

Third Phase Lok Sabha Election Live: बंगाल में जबरदस्त 15%, महाराष्ट्र में सबसे कम सिर्फ 06% मतदान, शुरुआती दो घंटे छत्तीसगढ़ का देखिए वोटिंग परसेंट

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मंगलवार को लोकसभा चुनाव (Loksabha Election ) के तहत तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। देश भर के 94 लोकसभा सीटों पर लोग वोट डाल रहे है। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लंबी कतारे दिख रही है। मतदान केन्द्रों में वोटर्स काफी उत्साहित दिख रहे है। फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग अपनी पारी का उत्साहपूर्वक इंतेजार कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : चुनाव से एक दिन पहले Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को बड़ी राहत, भिलाई टाउनशिप में अब दोनों वक्त पानी, BMS ने दिया सांसद विजय बघेल को श्रेय

AD DESCRIPTION

सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग का पहला रुझान करीब 10 बजे आया। दो घंटे के आंकड़ों पर नजर डाले तो पश्चिम बंगाल में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। जबकि महाराष्ट्र फिर एक बार पिछड़ते दिख रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी शानदार वोटिंग हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg लोकसभा क्षेत्र में करीब 11 लाख युवा मतदाता, एजुकेशन हब के वोटर्स का समझिए समीकरण

दुर्ग जिले से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल सुबह पूजा-पाठ के बाद मतदान के लिए घर से निकले। सबसे पहले घर में गाय को गुड खिलाया। इसके बाद स्कूटी पर पत्नी को बैठाया और हेलमेट लगाकर सेक्टर 5 बीएसपी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। इसी तरह भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव भी इसी बूथ पर पत्नी संग मतदान के लिए पहुंचे। महापौर नीरज पाल ने भी यहीं मतदान किया।

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election 2024: 12 राज्य, 94 सीट, 1351 प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ में यहां वोटिंग

आइए राज्यवार वोटिंग परसेंट पर नजर डालें…

01)पश्चिम बंगाल : 15.85%
02) मद्यप्रदेश : 14.43%
03) छत्तीसगढ़ : 13.24%
04) गोवा : 13.02%
05) उत्तरप्रदेश : 12.94%
06) बिहार : 10.41%
07) दादरा और नगर हवेली
एवं दमन और द्वीप : 10.13%
08) असम : 10.12%
09) गुजरात : 09.87%
10) कर्नाटक : 09.45%
11) महाराष्ट्र : 06.64%

खबर अपडेट जारी है… चुनावी से रिलेटेड हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए सिर्फ Suchnaji.com पढ़ते रहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg के स्ट्रॉग रूम के लिए कड़ी व्यवस्था, पुलिस ने रुट किया डायवर्ट, एंट्री-एग्जिट का बनाया फिक्स प्वाइंट