Suchnaji

DURG से ताल्लुक रखने वालों को बालोद और बेमेतरा में मिला BJP का टिकट, भिलाई स्टील प्लांट से भी नाता, देखिए लिस्ट

DURG से ताल्लुक रखने वालों को बालोद और बेमेतरा में मिला BJP का टिकट, भिलाई स्टील प्लांट से भी नाता, देखिए लिस्ट
  • कुछ जिले ऐसे है जहां बनाए गए प्रत्याशी दुर्ग जिले से ताल्लुक रखते है। बालोद और बेमेतरा जिले के एक-एक प्रत्याशियों का संबंध दुर्ग जिले से है।

सूजनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सहित पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने पांचों प्रदेशों में चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) द्वारा अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : सीजी चुनाव 2023: भाजपा से 3 सांसद, दो-दो IAS, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, एक्स CM, केन्द्रीय मंत्री, पद्मश्री और 13 पूर्व मंत्री मैदान में

भाजपा ने 64 नामों की लिस्ट जारी की है। इससे पहले एक लिस्ट और जारी की गई थी, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम थे। वहीं, हम आपको बताने जा रहे है कि कुछ जिले ऐसे है जहां बनाए गए प्रत्याशी दुर्ग जिले से ताल्लुक रखते है। बालोद और बेमेतरा जिले के एक-एक प्रत्याशियों का संबंध दुर्ग जिले से है।
इसमें राकेश कुमार यादव का नाम शामिल है। राकेश कुमार यादव को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बालोद जिले की संजारी बालोद सीट से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। राकेश कुमार यादव विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे है। राकेश अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी से आते है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP प्रत्याशी कुंडली: अटल जी के लिए खून की गंगा बहाई थी प्रेम प्रकाश पांडेय ने, पढ़िए BSP की नौकरी और सियासी सफर

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राकेश के पिता स्व.राम कुमार यादव भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कर्मचारी थे। साथ ही उनके बड़े पिताजी दुर्गा प्रसाद यादव भी जनसंघ से 1967 में चुनाव लड़े थे। राकेश कुमार यादव मूलत: कृषक परिवार से ताल्लुक रखते है। वे 1986 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे। संगठन में नगर मंत्री, नगर अध्यक्ष और विभाग प्रमुख का दायित्व भी संभाल चुके है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Elections: दुर्ग जिले में नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 17 नवंबर को मतदान, पढ़िए चुनाव की खास बातें

वर्ष 2004 से लेकर 2009 तक राकेश बालोद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी रहे है। दो बार बीजेपी मंडल के अध्यक्ष,  एक बार महामंत्री और एक बार जिला मंत्री रह चुके है। साथ ही वर्ष 2020 से लेकर 2023 तक भाजपा में प्रदेश मंत्री रहे।

Assembly Elections 2023 Date Live: छत्तीसगढ़ में 7 व 17 नवंबर को चुनाव, एमपी में 17, राजस्थान में 23, मिजोरम में 7 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

बेमेतरा में इन्हें मिला टिकट

सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों की जारी हुई दूसरी सूची में बेमेतरा जिले के नवागढ़ से दयालदास बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है। दयालदास बघेल  पूर्व में दुर्ग जिला पंचायत के सदस्य रहे है। साथ ही वे वर्ष 2012 में दुर्ग जिले का बालोद और बेमेतरा के रूप में विभाजन होने से पहले दुर्ग जिला पंचायत में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे है।

ये खबर भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के 1 लाख विद्यार्थियों को भूपेश सरकार का बड़ा तोहफा, घर से कॉलेज तक का सफर मुफ्त

साथ ही दयालदास बघेल नवागढ़ अनुसूचित जनजाति (SC) सीट से चुनाव मैदान में उतरे है। वे साल 2008 से 2013 के बीच विधायक भी रहे है। साथ ही भाजपा शासन काल में प्रदेश में केबिनेट मंत्री भी रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : BMS का भंडाफोड़: BSP CPF ट्रस्ट का पद बिका 2 लाख में!, चन्ना केशवलू, हरिशंकर और वशिष्ठ का नाम पुलिस से कोर्ट तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *