- ऑपरेशन-सुरक्षा के तहत कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस, सुपेला ओवर ब्रिज के नीचे, नेशनल हाइवे, नेहरू नगर, इंदिरा मार्केट, सिविक सेंटर में नो पार्किग में खड़े वाहनों पर की जा रही लगातार कार्यवाही।
- नेशनल हाइवे एवं दुर्ग शहर में सड़क किनारे रखी 54 कंडम वाहनों को भी हटाया गया।
- -दो पहिया वाहनों को क्रेन सें हटाने एवं चार पहिया वाहनों में लॉक लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
- सड़क में खड़े भारी वाहनों एवं बस पर ऑनलाईन चालान किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा चलाकर सड़क के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें सड़कों एवं चौक चौराहों की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर किया जा सके।
सड़कों से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालकों पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ब्रिज के नीचे वाहन न खड़ा करने हेतु समझाईस दिये जाने के बावजूद जो वाहन खड़े पाये जा उनपर कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार कुम्हारी, डबरा पारा, सुपेला, पावर हाउस, ब्रिज के नीचे, नेशनल हाइवे, नेहरू नगर, सिविक सेंटर,इंदिरा मार्केट में कार्यवाही की जा रही है, जिस पर दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय लाना एवं चार पहिया वाहनो में लॉक लगाने की कार्यवाही की जा रही।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को नई सौगात दी बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज ने, पढ़ें
इसी प्रकार मालवीय नगर से पुलगांव चौक तक सड़क एवं सड़क किनारे बस खड़ी करने वाले पर भी ई चालान की कार्यवाही की जा रही है।
इस वर्ष 2025 मंगलवार तक नो पार्किंग धारा में कुल 4162 वाहनों में कार्यवाही एवं 474 वाहनों को ई चालान भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो इस्पात संयंत्र में रोको-टोको अभियान, धरे गए कर्मचारी-अधिकारी
यातायात पुलिस दुर्ग लगातार शहरवासियों से अपील व समझाईस दे रही है कि सड़क पर वाहन खड़ा न करें। मार्केट में निर्धारित पार्किंग ऐरिया में वाहन खड़ा करें, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो और एक सरल सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने में कर्त्यव्य का निर्वहन करें।