जीएम इंचार्ज सिक्योरिटी सुनील कुमार अब जीएम शॉप एंड फाउंड्री होंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के बोकारो स्टील प्लांट के जीएम समेत 13 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जूनियर आफिसर तक का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। कामकाज को बेहतर करने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची सूचनाजी.कॉम में पढ़िए।
जीएम ईटीबी पवन कुमार गुप्ता को इलेक्ट्रिकल और जीएम इलेक्ट्रिकल लालू जोसफ को ईटीबी का चार्ज दिया गया है। जीएम एसपीसी मैकेनिकल श्रीधर जयम अब एसएमएस-2 एंड सीसीएस का कामकाज संभालेंगे।
जीएम एसएमएस-2 एंड सीसीएस पार्थ प्रोतिम चक्रवर्ती को एसपीसी मैकेनिकल भेजा गया। जीएम इंचार्ज सिक्योरिटी सुनील कुमार अब जीएम शॉप एंड फाउंड्री होंगे। इसी तरह जीएम ईडी वर्क्स सेक्रेटरी नरेशा कुमार बेहरा को हटा दिया गया है। अब ये ब्राउन फील्ड एक्सपेंशन के जीएम होंगे।
कांट्रैक्ट सेल वर्क्स के डीजीएम रवींद्र सिंह फ्लोरा को डीजीएम एसएमएस-1 बनाया गया है। हॉट स्ट्रिप मिल के एजीएम रणविजय कुमार का तबादला ऑक्सीजन प्लांट किया गया है। एजीएम जीयू रमेश प्रसाद का कार्यक्षेत्र बदलते हुए एसएमएस-2 सीसीएस कर दिया गया है।
एजीएम कांट्रैक्ट सेल वर्क्स ऋषिकांत गुप्ता को आक्सीजन प्लांट भेजा गया है। सीनियर मैनेजर सीआरएम-3 टी. केदारनाथ अब एचएसएम में कामकाज देखेंगे। वहीं, आरसीएल के मैनेजर राहुल कुमार को सिंटर प्लांट, सिंटर प्लांट के जूनियर आफिसर मनोरंजन झा को सीटीएस भेजा गया है।