Bhilai Steel Plant के 4 जीएम और 1 मैनेजर का इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ट्रांसफर

Transfer of 4 GMs and 1 Manager of Bhilai Steel Plant to IISCO Burnpur Steel Plant
फाइनेंस डिपार्टमेंट के 2 जीएम, एसएमएस से 1 जीएम, एलडीसीपी से 1 जीएम और कोक ओवन के एक मैनेजर को आइएसपी प्रोजेक्ट में भेजा गया है।
  • ट्रांसफर को लेकर आपत्ति भी जताई जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) में आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का असर दिखना शुरू हो गया है। सेल के अलग-अल प्लांट के अधिकारियों का ट्रांसफर बर्नपुर किया जा रहा है। सेल राउरकेला स्टील प्लांट के 9 अधिकारियों का आइएसपी तबादला किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च वेतन पर पेंशन: EPS 95 Higher Pension के 70% आवेदनों पर काम पूरा, PSU पर फोकस, 31 मार्च की डेडलाइन

इसी कड़ी में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के 4 जीएम और मैनेजर का ट्रांसफर कर दिया गया है। फाइनेंस डिपार्टमेंट के 2 जीएम, एसएमएस से 1 जीएम, एलडीसीपी से 1 जीएम और कोक ओवन के एक मैनेजर को आइएसपी प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट में भेजा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला       

सेल कारपोरेट आफिस (SAIL – Corporate Office) से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में बीएसपी के एलडीसीपी के जीएम सुशांत पाल, जीएम स्टील मेल्टिंग शॉप-2 राजेंद्र नायक का प्रोजेक्ट में ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह फाइनेंस डिपार्टमेंट के जीम राजेश कुमार और जीएम पीके अग्रवाल अब प्रोजेक्ट फाइनेंस में कामकाज देखेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: क्रूड स्टील प्रोडक्शन: चीन, जापान, कोरिया का प्रोडक्शन घटा, भारत का बढ़ा, पढ़िए World Steel रिपोर्ट

वहीं, कोक ओवन एंड कोल केमिकल डिपार्टमेंट (Coke Oven and Coal Chemical Department) के मैनेजर संदीप गुर्वा की नई जिम्मेदारी आइएसपी प्रोजेक्ट में होगी। सेल कारपोरेट आफिस के एजीएम एचआर जतिन भाटिया की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर से भिलाई में हड़कंप मचा हुआ है। ट्रांसफर को लेकर आपत्ति भी जताई जा रही है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार