श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 4 में उत्कल उत्सव 2025 की धूम, ये सम्मानित

Utkal Utsav 2025 celebrated at Sri Jagannath Temple, Sector 4, these people were honored
मुख्य अतिथि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड यू) बिजय कुमार बेहेरा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
  • भजन संध्या मे झूमे लोग और रोचक क्विज ने बढ़ाया उत्साह।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4 में जगन्नाथ समिति द्वारा प्रतिवर्ष उत्कलीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए “उत्कल उत्सव” का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 के श्री जगन्नाथ भवन सभागार मे उत्कल उत्सव -2025 के तहत भजन संध्या एवं रोचक क्विज का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: 15वीं किश्त में 648 करोड़ जारी, महिलाओं के खिले चेहरे

इसमें महिला, पुरूष, बच्चे एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में लगभग 300 लोगों ने अपनी प्रतिभागिता दी। जहां सुमधुर भजन ने समा बांध दिया, वहीं क्विज के रोचक प्रश्नों ने लोगों के उत्साह को दुगना कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन:-

“उत्कल उत्सव-2025” के इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड यू) बिजय कुमार बेहेरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर पी के बिस्वाल, कलिंग ज्योति के अध्यक्ष अक्षय कुमार नायक,डॉक्टर जोगेश मडुवाल समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपति, महासचिव सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को इंटक ने किया सम्मानित, पढ़ें नाम

इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि के रूप में डॉ त्रिनाथ दास, डॉक्टर जयश्री प्रधान, डॉक्टर संबिता पंडा,डॉक्टर जयश्री मोहंती, श्री दिलीप समांतरे,श्री अजय राउल भी मौजूद रहे। उत्कल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीजीएम(एम एंड यू) श्री बिजय कुमार बेहेरा जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन मे कहा की यह हर्ष का विषय है कि जगन्नाथ समिति प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर संस्कार व संस्कृति के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस तरह के आयोजन समाज को सकारात्मक दृष्टिकोण देने में सफल होते हैं, उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी आप सभी के जीवन को मंगलमय करें।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस 2025: बीएसपी रेल मिल में ठेका मजदूरों के लिए कार्मिकों ने सजाई महफिल

अतिथियों ने भी उठाया लुत्फ:-

भजन के स्वर लहरी ने जहां उपस्थित दर्शकों को झूमने के लिए विवश किया, वहीं कार्यक्रम के कुशल संचालक तथा क्विज मास्टर सत्यवान नायक के रोचक प्रश्नों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। श्री नायक द्वारा जब यह पूछा गया की “दारू” शब्द का महाप्रभु श्री जगन्नाथ से संबंध बताइए, तो पूरे हॉल में हलचल तेज हो गई है “दारू” शब्द सुनते ही एक उत्साह भरी मुस्कान लोगों के चेहरे पर आ गई परंतु एक महिला के जवाब ने इस मुस्कान को तालियों में बदल दिया।

ये खबर भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट: दुर्ग जिले में 2 से 14 मई तक यहां लग रहा शिविर, पेपर लेकर आइए

उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को दारू ब्रह्म भी कहा जाता है यहाँ “दारू” का अर्थ नीम की लकड़ी से है। इस प्रकार के अनेक रोचक प्रश्नों से कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा गया। उत्कल उत्सव संगीत और ज्ञान का एक अद्भुत संगम साबित हुआ। सभी अतिथियों ने क्विज के रोचक प्रश्नों का उत्तर देकर तथा सुमधुर भजनों का श्रवण कर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

ये खबर भी पढ़ें: बस्तर के नक्सल प्रभावितों ने सीएम विष्णु देव साय से मिलकर कर दी ये मांग

कलाकार हुए सम्मानित:-

अपने भजन की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेने वाले कलाकार स्वाति राउल, निकिता साहू, अंगना दास, मधुस्मिता दीक्षित, दिलीप साहू, विश्वबंधु दास, राहुल किसुन, चितरंजन दास, सागरिका रथ को मुख्य अतिथि श्री बिजय कुमार बेहेरा जी सहित उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त रामनवमी के शोभायात्रा में ध्वजवाहक की भूमिका निभाने वाले श्री त्रिनाथ साहू,भीमसेन स्वाईं तथा वृंदावन स्वाईं को भी सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त 2600 बीएड शिक्षकों के जीवन में लौटी खुशियां, CM साय से मिलकर ये कहा

इनका रहा योगदान:-

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सतपथी तथा महासचिव श्री सत्यवान नायक सहित श्री त्रिनाथ साहू, भीमसेन स्वाईं, बी सी बिस्वाल, बसंत प्रधान, वृंदावन स्वाईं, रंजन महापात्रा, अनाम नाहक, जगन्नाथ पटनायक,कैलाश पात्रो, प्रकाश दास, सीमांचल बेहरा, सुशांत सत्पथी रवि स्वाईं,निरंजन महाराणा,कालू बेहेरा,वी के होता, एस दलाई आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सत्यवान नायक द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पूर्व डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता के बारे में ये कहा