सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की वायर रॉड मिल ने सेल एसईक्यूआर 550 डी का क्वाइल रूप में की सफल रोलिंग

Wire Rod Mill of SAIL-Bhilai Steel Plant successfully rolled SAIL SECR 550 D in coil form
3 मई 2025 को 10 मिमी सेल एसईक्यूआर 550 डी को क्वाइल रूप में सफलतापूर्वक रोल किया।
  • मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्लूआरएम) एम.के. गोयल ने वायर रॉड मिल की टीम को इस नवाचारात्मक पहल के लिए बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai steel plant) की वायर रॉड मिल (डब्लूआरएम) ने उत्पाद विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 3 मई 2025 को 10 मिमी सेल एसईक्यूआर 550 डी को क्वाइल रूप में सफलतापूर्वक रोल किया। यह नया उत्पाद संयंत्र के उत्पाद पोर्टफोलियो में एक उल्लेखनीय वृद्धि है, जिससे विशेष रूप से निर्माण कार्यों में प्रयुक्त उच्च गुणवत्ता के इस्पात की मांग को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को इंटक ने किया सम्मानित, पढ़ें नाम

उल्लेखनीय है कि वायर रॉड मिल, जो इलेक्ट्रोड उद्योग के लिए इलेक्ट्रोड गुणवत्ता वाले वायर रॉड के उत्पादन के लिए जानी जाती है, साथ ही भूकंपरोधी (ईक्यूआर) एवं जंगरोधी (एचसीआर) श्रेणी के टीएमटी वायर रॉड भी बनाती है, अब सेल एसईक्यूआर वैरिएंट को भी अपने उत्पादों में शामिल कर चुकी है। इस विकासात्मक प्रयास के तहत 500 टन सेल एसईक्यूआरटीएमटी कॉएल्स का उत्पादन परीक्षण आदेश (ट्रायल ऑर्डर) के रूप में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक

इस नई उत्पाद श्रृंखला के सफल निष्पादन में संयंत्र के विभिन्न विभागों का सामूहिक सहयोग रहा। आरसीएल, इंस्ट्रुमेंटेशन, पीएलईएम, एसएमएस-3 और पीपीसी विभागों की टीमों ने वायर रॉड मिल के सहयोगियों के साथ समन्वय में कार्य करते हुए इस उपलब्धि को संभव बनाया।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस 2025: बीएसपी रेल मिल में ठेका मजदूरों के लिए कार्मिकों ने सजाई महफिल

मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्लूआरएम) एम.के. गोयल ने वायर रॉड मिल की टीम को इस नवाचारात्मक पहल के लिए बधाई दी तथा इस प्रयास में सहयोग देने वाले सभी विभागों के योगदान की सराहना की। उन्होंने टीमवर्क और अंतर्विभागीय समन्वय की भावना को इस सफलता की कुंजी बताया।

ये खबर भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट: दुर्ग जिले में 2 से 14 मई तक यहां लग रहा शिविर, पेपर लेकर आइए

संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वायर रॉड मिल टीम और इसके नेतृत्व को इस नए उत्पाद के विकास में प्रदर्शित प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए प्रशंसा व्यक्त की है।

ये खबर भी पढ़ें: बस्तर के नक्सल प्रभावितों ने सीएम विष्णु देव साय से मिलकर कर दी ये मांग