Suchnaji

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 100वीं पुण्यतिथि, भिलाई में याद किया योगदान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 100वीं पुण्यतिथि, भिलाई में याद किया योगदान
  • अल्लूरी सीताराम राजू एक ऐसे क्रांतिकारी नेता थे जिनसे अंग्रेज हुकूमत बहुत घबराती थीl

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ अग्नि कुल क्षत्रिय समाज (खुर्सीपार मंडल) द्वारा क्रांतिकारी नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अल्लूरी सीताराम राजू (Revolutionary leader freedom fighter Late. Alluri Sitaram Raju) की 100वीं पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गयाl

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: गुटबाजी से BMS के अधिकारों पर कोर्ट की रोक, प्रबंधन से समझौता, खर्च और नियुक्त भी अधर में, दोनों पक्ष का ये दावा

AD DESCRIPTION

बाला जी नगर खुर्सीपार में स्थापित प्रतिमा के समक्ष आंध्र प्रदेश के क्रांतिकारी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जिन्होंने अंग्रेजों से सीधी लड़ाई लड़ते हुए देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति 7 मई 1924 को छोटी उम्र में दी थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में BSL की टीमों का शानदार प्रदर्शन, DIC BP सिंह के हाथों मिला अवॉर्ड

ऐसे क्रांतिकारी नेता के बलिदान को याद करते हुए छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बाला जी नगर खुर्सीपार जोन-2 में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गईl

ये खबर भी पढ़ें : SAIL मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में BSL की टीमों का शानदार प्रदर्शन, DIC BP सिंह के हाथों मिला अवॉर्ड

इस अवसर पर खुर्सीपार मंडल के सचिव पी मलेश्वर राव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बलिदानी नेता जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता प्रदान करवाने में बड़ी भूमिका निभाई और अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी, आज क्षत्रिय समाज उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है l

ये खबर भी पढ़ें : SAIL मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में BSL की टीमों का शानदार प्रदर्शन, DIC BP सिंह के हाथों मिला अवॉर्ड

उन्होंने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू एक ऐसे क्रांतिकारी नेता थे जिनसे आंध्र प्रदेश की अंग्रेजी हुकूमत बहुत घबराती थीl मात्र 27 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज उनको याद करते हुए हमारा समाज गौरवान्वित महसूस करता हैl

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO, 38 हजार पेंशन, इंवेस्टमेंट, रिटर्न और कैलकुलेशन पर बड़ा दावा

इस अवसर पर प्रमुख रूप से टी डीलेश्वर राव (विधायक प्रतिनिधि) वैशाली नगर, पी मलेश्वर राव, बी गणपति, डी वेंकट राव, पी पापा राव, ई धनराजू, बी जगन्नाथ राव, टी तुलसीदास, सोमेश्वर राव, पी सन्यासी राव, श्री रामू, कमल कुमार आदि उपस्थित थेl

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स सरकार को भरते थे Super Tax, आज पाई-पाई को मोहताज, पेंशनभोगी वोट बैंक भी नहीं