Suchnaji

SAIL BSP में जल्द हो ठेका श्रमिकों का 15 लाख का दुर्घटना बीमा, मजदूरी वापस लेने वाले ठेकेदारों पर हो एक्शन

SAIL BSP में जल्द हो ठेका श्रमिकों का 15 लाख का दुर्घटना बीमा, मजदूरी वापस लेने वाले ठेकेदारों पर हो एक्शन
  • ठेका श्रमिकों का उच्च कौशल प्रशिक्षण बीटीआई में 4 दिन होने के बाद अभी तक उसका प्रमाण पत्र एवं राशि नहीं मिली है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के ठेका मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों का 15 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा अब तक नहीं हो सका है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर-3 यूनियन कार्यालय में रखी गई, जिसमें बीएसपी के ठेका श्रमिकों को संगठित कर समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की गई। बीएसपी में ठेका श्रमिकों का सामूहिक दुर्घटना बीमा को लेकर इंटक यूनियन लगातार 3 साल से प्रयास कर रही है, उसके बावजूद भी बीएसपी प्रबंधन द्वारा अभी तक लागू नहीं करा पाई है, जिसको लेकर श्रमिकों में काफी आक्रोश है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: Steel Industry को गति देने 6,322 करोड़ का पैकेज, 27 कंपनियों से 57 MOU, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-बढ़ाएं कोयला उत्पादन

संयंत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 50 लाख का दुर्घटना बीमा हो चुका है। संयंत्र में एवं संयंत्र के बाहर ठेका श्रमिकों के दुर्घटना होने से मृत्यु एवं अपंगता होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती एवं यूनियनों द्वारा परिवार को सहायता राशि दिलाने के लिए कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है।

ठेका श्रमिकों को बीएसपी के सभी गेट में आने-जाने की सुविधा मिले

उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह सार्वा ने बताया बीएसपी में कार्यरत ठेका श्रमिकों सिर्फ संयंत्र के दो गेट में आने-जाने की सुविधा दी जाती है। लेकिन अन्य गेटों से आने जाने नहीं दिया जाता, जबकि जोरातराई, डुंडेरा, जोरातराई और मोरीद एवं अन्य गांव से आने वाले श्रमिकों को आईआर विभाग या ईएसआईसी अस्पताल एवं अन्य कार्य से अन्य गेट से जाने की जरूरत पड़ती है। इसलिए ठेका श्रमिकों को भी उचित कार्रवाई के पश्चात सभी गेट में जाने की अनुमति दी जाए।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन के हर टेंशन का पढ़ें जवाब, लाखों का फायदा या नुकसान, इन्हें नहीं मिलेगी पेंशन

बीएसपी में ठेका श्रमिकों से वेतन का पैसा वापस ले लिए जाने पर लगे रोक

उपाध्यक्ष गुलाब दास ने बताया संयंत्र में सदस्यता अभियान के तहत विभिन्न विभागों के ठेका श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उनके बैंक खाते में पूरा पैसा डाल दिया जाता है। उसके बाद पैसा वापस ले लिया जाता है, विरोध करने पर गेट पास वापस लेने एवं ना बनाने की धमकी देता है। अधिकारियों को बताने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती।

उपमहासचिव जय कुमार ने बताया, ठेका श्रमिकों का उच्च कौशल प्रशिक्षण बीटीआई में 4 दिन होने के बाद अभी तक उसका प्रमाण पत्र एवं राशि नहीं मिली है।

ये खबर भी पढ़ें:  संयुक्त मोर्चा बोला-भिलाई टाउनशिप को बनाएं स्टील सिटी, कब्जे के खिलाफ चलेगा हस्ताक्षर अभियान, 13 अप्रैल को प्रदर्शन

भिलाई इस्पात संयंत्र में 17000 ठेका श्रमिकों को संगठित करने पर जोर

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र में 17000 ठेका श्रमिकों को संगठित कर उन्हें उचित वेतन एवं सुविधाएं दिलाने के लिए इंटक यूनियन लगातार उच्च प्रबंधन से चर्चा कर रही है। शिकायतों को उच्च प्रबंधन को अवगत करा कर उसका निराकरण किया जा रहा है।

सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संजीव माथुर से चर्चा किया गया है। जल्द ही इसके परिणाम आएंगे एवं अन्य शिकायतों पर महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को अवगत कराने पर कार्रवाई हो रही है। इंटक यूनियन ठेका श्रमिकों को उनका पूरा वेतन एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए श्रमिकों को संगठित कर प्रयासरत है।

बैठक में सीपी वर्मा, एके विश्वास, दीनानाथ सिंह, आर दिनेश, गुलाब दास, मनोहर लाल, जसबीर, गुरुदेव साहू, रिखी राम साहू, जयकुमार, नारायण दामन लाल, नवीन कुमार, इंद्रमणि उमापति, कुलदीप खरे, इंद्रजीत ठाकुर, गुमान सिंह, ज्ञानेश्वर राठौर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION