Suchnaji

आखिर ऐसा क्या हुआ मुख्य सतर्कता अधिकारी पहुंच गए राउरकेला स्टील प्लांट, SAIL के सभी प्लांट के अधिकारी भी डटे

आखिर ऐसा क्या हुआ मुख्य सतर्कता अधिकारी पहुंच गए राउरकेला स्टील प्लांट, SAIL के सभी प्लांट के अधिकारी भी डटे
  • सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। मुख्य सतर्कता अधिकारी (सेल) विनीत पांडे ने निगमित कार्यालय के कार्यपालक निदेशक (सतर्कता) संजय शर्मा और मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) अभय के पांडे के साथ राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि मुख्य सतर्कता अधिकारी 116वीं ए.सी.वी.ओ. बैठक में भाग लेने के लिए राउरकेला में हैं, जिसमें सेल की विभिन्न इकाइयों के सतर्कता अधिकारी भाग ले रहे हैं।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

मुख्य सतर्कता अधिकारी का संयंत्र दौरा मानव संसाधन विकास केंद्र के मॉडल रूम से शुरू हुआ, जहां आये गण्यमान्यों को आर.एस.पी. के लेआउट दिखाया गया और डिजाइन के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर सुरक्षा पर एक लघु वीडियो भी दिखाया गया। इसके बाद उन्होंने रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस-V, हॉट स्ट्रिप मिल-2 और न्यू प्लेट मिल का दौरा किया।

AD DESCRIPTION

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) देबब्रत दत्त अतिथि गण्यमान्यों के साथ थे। संबंधित विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इनमें से प्रत्येक इकाई में उनका स्वागत किया और उन्हें उत्पादन और निष्पादन की स्थिति से अवगत कराया।

इसके बाद मुख्य सतर्कता अधिकारी ने मंथन सम्मेलन कक्ष में आर.एस.पी. के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके. साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बीके. होता, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (खान) श्री पी.के. रथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एके. बेहुरिया और आर.एस.पी. के सभी मुख्य महाप्रबंधक उपस्थ‍ित थे।

विचार-विमर्श के दौरान विनीत पाण्डेय ने निवारक सतर्कता पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि अज्ञानता के कारण अधिकांश समय होने वाली त्रुटियों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने मुख्य महाप्रबंधकों से भी बातचीत की और उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न सवालों के जवाब दिए।

इस अवसर पर अतनु भौमिक ने कहा कि सेल एक महारत्न कंपनी होने के नाते इसे अपने सभी व्यवहारों में नैतिकता, सत्यनिष्ठा, अखंडता और निष्पक्षता सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा, “एक स्वच्छ छवि बनाए रखते हुए आर.एस.पी. को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।”

प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक एवं ए.सी.वी.ओ. मानस कुमार गुप्ता ने सभा का स्वागत किया। निगमित कार्यालय के सहायक महा प्रबंधक (सतर्कता) महेश असनानी ने अनुबंधों के निष्पादन पर विभिन्न केस स्टडीज पर एक प्रस्तुतिकरण किया। महाप्रबंधक (सतर्कता) सौमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि उप प्रबंधक (सतर्कता) एम.के. सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। बाद में दोपहर में मुख्य सतर्कता अधि‍कारी ने आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी के साथ राउरकेला हाउस के सम्मेलन कक्ष में आयोजित 116वीं ए.सी.वी.ओ. बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *