Suchnaji

Bhilai Steel Plant: 95 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य, 88 करोड़ का आंकड़ा पार, रिकॉर्ड टूटेगा अबकी बार

Bhilai Steel Plant: 95 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य, 88 करोड़ का आंकड़ा पार, रिकॉर्ड टूटेगा अबकी बार
  • साल 2021-22 में कंपनी ने 90 करोड़ का लक्ष्य दिया था, जबकि बमुश्किल 89 करोड़ रुपए ही जुटाया जा सका था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट ने रेवेन्यू बढ़ाने पर पूरा फोकस किया हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस बार 6 करोड़ अधिक राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया गया है। 95 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया गया है, जबकि अब तक 88 करोड़ रुपए बीएसपी के खाते में जमा हो चुका है।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें: मिराज सिनेमा के बाद IOCL चोपड़ा पेट्रोल पंप सील, अगला नंबर Bhilai टाउनशिप के व्यापारियों का, देखें फोटो

AD DESCRIPTION

साल 2022-23 के लिए युद्धस्तर पर रेवेन्यू जुटाने पर काम किया जा रहा है। बकायदारों की घेराबंदी की जा रही है। बकायदा, बीएसपी की टीम बकायेदारों के घर पहुंच रही और दबाव बना रही है कि जल्द से जल्द राशि जमा करें। संभावना जताई जा रही है कि इस बार बीएसपी पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों जागते रहो, बकाया एरियर, नाइट एलाउंस और भी लेना है बहुत कुछ

पिछले पांच सालों की बात करें तो बीएसपी ने इस बार सर्वाधिक राजस्व वसूली का टारगेट संबंधित विभाग को दिया है। बताया जा रहा है कि साल 2021-22 में कंपनी ने 90 करोड़ का लक्ष्य दिया था, जबकि बमुश्किल 89 करोड़ रुपए ही जुटाया जा सका था।

ये खबर भी पढ़ें:  बोकारो स्टील प्लांट ने हॉट मेटल प्रोडक्शन में रचा कीर्तिमान, कार्मिकों ने बढ़ाया मान

इसी तरह साल 2020-21 में 72 करोड़ के टारगेट को पार करते हुए बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग ने 78 करोड़ रुपए जुटा लिया था। साल 2019-20 कोरोना काल की वजह से मायूस करने वाला था। इस अवधि में कंपनी ने 70 करोड़ राजस्व वसूली का टारगेट विभाग को दिया था, जबकि 69 करोड़ ही जुटाया जा सका था। वर्ष 2018-19 में बीएसपी ने 66 करोड़ का टारगेट तय किया था। राजस्व विभाग ने 68 करोड़ रुपए इकट्‌ठा कर लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: दिव्यांग SAIL कर्मचारी ठीक से माउस पकड़ नहीं सकते, ऑनलाइन E-0 परीक्षा कैसे देंगे, टाउनशिप में चाहिए दोनों वक्त पानी

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट 20 हजार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली करता है। रेंट, सफाई, बिजली, दुकान, घर, लाइसेंस, शॉप लाइसेंस, थर्ड पार्टी आदि मद से रेवेन्यू जुटाया जाता है। 3200 दुकान, 4500 लीज, 6200 लाइसेंस, 3200 थर्ड पार्टी, उपभोक्ता के रूप में बीएसपी को राजस्व देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *