Suchnaji

Bhilai Steel Plant Accident: दमकल कर्मी 30 ऊंचाई से गिरा नीचे, लगी गंभीर चोट, दो घायल

Bhilai Steel Plant Accident: दमकल कर्मी 30 ऊंचाई से गिरा नीचे, लगी गंभीर चोट, दो घायल
  • सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां एक्स-रे किया जा रहा है। एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितनी चोट लगी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दो दमकल कर्मी जख्मी हो गए हैं। करीब 30 फीट ऊंचाई से एक कर्मी नीचे खड़े दो कर्मियों पर गिर गया। ड्रिल प्रतियोगिता के दौरान सीढ़ी पर चढ़ते समय पैर फिसल गया, जिसकी वजह से एक कर्मचारी ऊंचाई से नीचे गिर गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP के पूर्व MD वीके अरोड़ा वियतनाम में घूम रहे, घर में घुसे चोर, CCTV का हार्डडिक्स भी ले गए, सुपेला थाने में FIR दर्ज

AD DESCRIPTION

अंदरुनी चोट लगी है। फिटनेस की वजह से दोनों कर्मचारी अपने बचाव की पूरी कोशिश किए, लेकिन संभलते-संभलते जख्मी हो गए। यह देख वहां हड़कंप मच गया। ड्रिल प्रतियोगिता को बीच में ही रोक दिया गया है। दोनों को मेन मेडिकल पोस्ट में ले जाया गया। इसके बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां एक्स-रे किया जा रहा है। एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितनी चोट लगी है।

ये खबर भी पढ़ें:  सीमेंट प्रोडक्शन में कोयले का विकल्प गोबर, CM भूपेश बघेल की मौजूदगी में श्रीसीमेंट और सरकार ने किया एमओयू, रोज खरीदेगा 10 मीट्रिक टन गोबर

भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्नि शमन विभाग में ड्रिल प्रतियोगिता के दौरान दो कर्मियों को चोट लगी है, जिन्हें तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट भेजा गया। घायल कर्मियों में संतोष साहू (प्रशिक्षणार्थी) और दीपक खड़गे हैं। घायल कर्मियों को सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सीढ़ी पर चढ़ते समय आधी सीढ़ी से एक कर्मी नीचे खड़े दो कर्मियों पर गिरा, जिससे एक कर्मी को गंभीर चोट लगी है। दूसरा बाल-बाल बच गया। एक के हाथ और पैर में चोट है। अंदरुनी चोट है। घटना सुबह 9.15 बजे से 9:30 बजे के बीच की है।

ये खबर भी पढ़ें:  EPFO के नियमों ने उलझाया, तो क्या सेल के कर्मचारी-अधिकारी EPS 95 पेंशन के लिए पात्र नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *