Suchnaji

Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल के कैपिटल रिपेयर को देखने पहुंचे DIC-ED, पहली बार बदली जा रही गैस पाइपलाइन

Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल के कैपिटल रिपेयर को देखने पहुंचे DIC-ED, पहली बार बदली जा रही गैस पाइपलाइन
  • इस्पात बाज़ार में ग्राहकों की नवीनतम आवश्यकता को देखते हुए, प्लेट मिल के उन्नयन हेतु रफिंग एवं फिनिशिंग स्टैंड के ज्योमेट्रीकल स्ट्रक्चर में सुधार के लिए 42 दिनों का शटडाउन लिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा, भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (Indian Navy aircraft carrier INS Vikrant) और अन्य युद्धपोतों के लिए वांछित ग्रेड के प्लेटों आपूर्ति करने के साथ ही, उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के लिए विशेष ग्रेड के प्लेटों की रोलिंग करने वाले, प्लेट मिल की स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर में देरी से 10 हजार का नुकसान, EPFO पोर्टल से बचाइए पैसा

AD DESCRIPTION

जो पिछले चार दशकों के दौरान देश के विभिन्न परियोजनाएं और ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए, लगभग 34 मिलियन टन प्लेटों का उत्पादन कर चुकी है।

इस प्लेट मिल में चल रहे 42 दिवसीय कैपिटल रिपेयर का निरीक्षण करने, दिनांक 08 फरवरी 2024 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : अयोध्या के लिए भक्तों का जत्था रवाना, मनीष पांडेय ने दुर्ग स्टेशन पर की मुलाकात

ज्ञात हो कि इस्पात बाज़ार में ग्राहकों की नवीनतम आवश्यकता को देखते हुए, प्लेट मिल के उन्नयन हेतु रफिंग एवं फिनिशिंग स्टैंड के ज्योमेट्रीकल स्ट्रक्चर में सुधार के लिए 42 दिनों का शटडाउन लिया गया है।

यह कैपिटल रिपेयर का कार्य 10 जनवरी, 2024 से प्रारंभ किया गया। शटडाउन के दौरान, प्लेट मिल में अनुरक्षण कार्य से संबन्धित अन्य लंबित और महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : ED से सामना कर रहे विधायक देवेंद्र यादव को अब हाईकोर्ट से नोटिस, प्रेम प्रकाश पांडेय ने खेला दांव

प्लेट मिल में अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) उन्मेष भारद्वाज एवं मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी) प्रणय कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के महाप्रबंधकों के साथ, गुणवत्ता सुधार के लिए व्यापक अनुरक्षण कार्य के विभिन्न गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन कर उसका निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने, आने वाले समय में दोनों स्टैंड की उपयोगिता को बरक़रार रखने हेतु, आवश्यक कदम उठाने की प्रेरणा दी। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे ने उन्हें समस्त अनुरक्षण कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL SC-ST Employees Federation का कारपोरेट आफिस में डेरा, प्रबंधन ने कहा-आप लोग पहले एक हो जाइए

फर्नेस की गैस पाइप लाइन बदली जा रही

प्लेट मिल में, पहली बार 25 मीटर की ऊंचाई पर स्थित 2000 मिमी व्यास के फर्नेस की गैस पाइप लाइन को बदला जा रहा है। जिसमें रोड की तरफ से पाइप लाइन बदलने का काम अंतिम चरण में है। रिहिटिंग फर्नेस का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग से एक दिन पहले Bhilai में हंगामा, देखिए वीडियो

रफिंग स्टैंड की मशीनिंग, जिसे मेटालक समूह के द्वारा किया जा रहा है, लगभग अंतिम चरण में है। फिनिशिंग स्टैंड की मशीनिंग के उपरांत लाइनर लगाने का कार्य चालू हो चूका है। प्लेट की प्रोफाइल में सुधार हेतु दोनों लेवेलर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की न्यूज: जमा होने वाली रकम, एरियर और अंतर राशि का लेटर वायरल, EPFO बोला-कोई गाइडलाइन नहीं

प्लेट की एड्ज की गुणवत्ता में सुधार हेतु, पहली बार क्रास कट शियर -1 का नवीनीकरण किया जा रहा है। बढ़ते डिस्पैच के अनुरूप, शिपिंग एरिया में क्रेन न 26 एवं 29 का नवीनीकरण किया जा रहा है। साथ ही एल टी रेल एवं एम टी एल का प्रतिस्थापन तथा लाइन संख्या 409 बी का विस्तारीकरण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : मोदी सरकार ने लोकसभा में कहा-हुई पेंशन में वृद्धि

शॉप फ्लोर पर कामगारों के साथ निरंतर संवाद

उपरोक्त सारे कार्यों के बाद प्लेट की उत्पादन प्रक्रिया में उन्नति होगी एवं गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही ग्राहकों के आवश्यकता के अनुसार प्रोडक्ट रेंज में वृद्धि होगी।

सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए समय-समय पर विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा, सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए शॉप फ्लोर पर कामगारों के साथ निरंतर संवाद किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India Pension: कोयला खान भविष्य निधि संगठन ने जारी किया संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पढ़िए डिटेल