स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांव की 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत दुर्ग जिले के ग्राम पचपेड़ी में जूट से हस्तशिल्प बनाने की प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला के तहत गांव की महिलाओं को जूट से हस्तशिल्प बनाने का प्रशिक्षण तीन महीने तक दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मशीन शॉप-3) तथा सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर उपस्थित थे। कार्यशाला को आयोजित करने वाले संयंत्र के सीएसआर विभाग के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यशाला में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांव की 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित के दौरान सभी महिलाओं को तीन महीने की अवधि तक 3000 रुपये मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL खदान के पूर्व कर्मचारियों को लाइसेंस पर आवास देने पर जल्द फैसला
इधर-नलकसा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा महामाया लौह अयस्क खदान से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नलकसा गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। नलकसा गांव की आबादी 1000 है, जिसमें से 21 पुरुष, 34 महिलाएं और 45 बच्चों सहित 100 लोगों की निःशुल्क जांच और इलाज संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा 16 मार्च 2023 को आयोजित एक दिवसीय शिविर में किया गया।