Suchnaji

Rourkela Steel Plant: इस विभाग को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली पर एक और सर्टिफिकेट

Rourkela Steel Plant: इस विभाग को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली पर एक और सर्टिफिकेट
  • राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक ने टीम का हौसला बढ़ाया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL- Rourkela Steel Plant) के कार्मिक एवं प्रशासन विभाग और वित्त विभाग को आई.एस.ओ. 9001 : 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन के साथ पुन: प्रमाणित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

AD DESCRIPTION

राउरकेला क्लब में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी (आर.एस.पी.) अतनु भौमिक ने कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एसआर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. बी.के. होता और कई मुख्‍य महा प्रबंधक और आरएसपी के कार्मिक और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन सह अतिरिक्‍त प्रभार परियोजना) तरूण मिश्र और कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा) अभय कुमार बेहुरिया को क्यू.एम.एस. प्रमाणपत्र प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्गापुर स्टील प्लांट के श्रमिक नेता सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंची आंच, डीआईसी करें हस्तक्षेप

अतनु भौमिक ने अपने संबोधन में आई.एस.ओ. 9001 : 2015 क्यू.एम.एस. के तहत पुन: प्रमाणन प्राप्त करने के लिए बिजनेस उत्कृष्टता विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग के तहत कार्मिक एवं प्रशासन और वित्‍त एवं लेखा कर्मीसमूह द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

निदेशक प्रभारी ने आर.एस.पी. कर्मीसमूह से आर.एस.पी. के लिए जिम्मेदार इस्पात प्रमाणन की चल रही प्रक्रिया को न्यूनतम संभव समय में पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें : World Crude Steel Production: चीन का 7.8% क्रूड स्टील प्रोडक्शन घटा, भारत का इतना ही बढ़ा

मुख्‍य महा प्रबंधक (एम.एस.) पीके.साहू ने औपचारिक रूप से सभा का स्वागत किया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित भी किया। समारोह का संचालन बिजनेस एक्सीलेंस टीम द्वारा किया गया।

आर.एस.पी. के कार्मिक और वित्त एवं लेखा विभागों का पुन: प्रमाणन लेखा जोखा 21 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक प्रमाणन एजेंसी, मेसर्स टी.यू.वी. के लेखा परीक्षकों द्वारा आयोजित किया गया था। मेसर्स टी.यू.वी. द्वारा जारी प्रमाण पत्र 3 साल के लिए वैध है।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: Bhilai Steel Plant में अब साल भर वोकेशनल ट्रेनिंग, देश के किसी भी राज्य के स्टूडेंट्स को सीधा फायदा

विशेष रूप से, आर.एस.पी. को अपने कार्मिक कार्यों के लिए 2006 से आई.एस.ओ. 9001 क्यू.एम.एस. प्रमाणन प्राप्त होने का गौरव प्राप्त है, जिसमें वित्त और लेखा कार्य को बाद में 2014 में जोड़ा गया था। आर.एस.पी. के कार्मिक और वित्त एवं लेखा कार्यों में क्यू.एम.एस. के कार्यान्वयन के बाद प्राप्त प्राथमिक लाभ में काफी सुधर हुआ है, जिसमें गुणवत्ता सेवा, दक्षता बढ़ोत्तरी, बेहतर आंतरिक और बाहरी ग्राहक संतुष्टि, बेहतर जोखिम प्रबंधन और शमन नियंत्रण, बेहतर रिकॉर्ड रखने और पुनर्प्राप्ति एवं सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपनाई गई प्रणालियों और प्रक्रियाओं में निरंतर सुधार की सुनिश्चित शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं भाजपा नेता, जानिए कब-कब बिके मंगलसूत्र: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी