Suchnaji

Bhilai Steel Plant: क्रिकेट टीम में अधिकारी, कर्मचारी और ठेका मजदूर, देखिए आज से रोमांचक मुकाबले

Bhilai Steel Plant: क्रिकेट टीम में अधिकारी, कर्मचारी और ठेका मजदूर, देखिए आज से रोमांचक मुकाबले
  • क्रिकेट मैच की शुरुआत शाम पांच बजे से की जाएगी, जिसमे ईडी वर्क्स अंजनी कुमार सहित कार्यकारी निदेशकों, मुख्य महाप्रबन्धकों को न्योता दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उतरने जा रहे हैं। खास बात यह है कि टीम में अधिकारी, कर्मचारी और ठेका मजदूर शामिल हैं। एक साथ मैदान पर उतरेंगे। अधिकारी, कर्मचारी और पीआरडब्ल्यू को एक साथ बैटिंग, फिल्डिंग, विकेट कीपिंग और बाउलिंग करते हुए आप देख सकते हैं।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

पावर फैसिलिटी जोन द्वारा मुख्यमहाप्रबन्धक राजीव पांडेय के विशेष प्रयासों से पावर ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शनिवार शाम सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है,जिसमे अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ अनियमित कर्मचारी भी हिस्सा ले रहे हैं।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

क्रिकेट मैच की शुरुआत शाम पांच बजे से की जाएगी, जिसमे ईडी वर्क्स अंजनी कुमार सहित कार्यकारी निदेशकों, मुख्य महाप्रबन्धकों को न्योता दिया गया है। रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। पहला मैच टर्बो टाइटंस व पावर राईज़र्स के बीच खेला जाएगा।

कुल छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ही ग्रुप में विजेता ग्रुप के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। टीम के अंक बराबर रहने की स्थिति में फैसला रन रेट के आधार पर किया जायेगा। कर्मचारियो द्वारा भी इस टूर्नामेंट को अच्छा प्रतिसपाद दिया जा रहा है।

और टीम में जुड़ने इक्छुक वरिष्ठ व कनिष्ठ दोनों ही वर्ग के कर्मी जमकर नेट प्रैक्टिस कर पसीना बहा रहे हैं, ताकि टीम में जगह बनाई जा सके। यह टूर्नामेंट सभी कर्मचरियों के बीच खेल भावना और तालमेल को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारी भी शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION