Suchnaji

Bhilai Steel Plant: छत्तीसगढ़ी, तेलुगू, तमिल, बंगला, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, मलयालम, राज्यस्थानी में गाना गाइए, इनाम ले जाइए

Bhilai Steel Plant: छत्तीसगढ़ी, तेलुगू, तमिल, बंगला, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, मलयालम, राज्यस्थानी में गाना गाइए, इनाम ले जाइए
  • प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 जून 2023 रखी गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वावधान में क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 20 से 24 जून तक अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता 2023 का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में किया जाएगा।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

संयंत्रकर्मी व उनके पति/पत्नी के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता में हिंदी वर्ग (महिला व पुरुष), गैर हिंदी वर्ग (महिला व पुरुष) एवं युगल गायन वर्ग के रूप में तीन वर्ग होंगें। हिंदी व गैर हिंदी भाषा की प्रतियोगिता दो अलग-अलग वर्गों में होगी। जिसमें एक वर्ग हिंदी व दूसरा वर्ग गैर हिंदी भाषा का होगा। हिंदी के अतिरिक्त किसी भी भाषा जैसे छत्तीसगढ़ी, तेलगु, तमिल, बंगला, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, मलयालम, राज्यस्थानी आदि के गीत गाए जा सकते है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्रत्येक वर्ग में कम से कम 6 प्रतिभागी होना अनिवार्य है, तभी प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों में सम्पन्न होगी। विगत वर्षों में आयोजित अंतर्विभागीय संगीत प्रतियोगिता के समस्त विजेता प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। युगल गायन प्रतियोगिता में केवल पति-पत्नी की जोड़ी भाग ले सकती है। दोनों में से किसी एक का संयंत्रकर्मी होना अनिवार्य है।

प्रतियोगिता के प्रवेश पत्र व नियमावली, क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग भिलाई इस्पात सयंत्र के हैंड बाल अकादमी, सेक्टर- 4 से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकेंगे। संगीतकारों का प्रबंध आयोजक समिति द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 जून 2023 रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION