Suchnaji

Big News: छत्तीसगढ़ में इन नए सब्जेक्ट में शुरू होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान

Big News: छत्तीसगढ़ में इन नए सब्जेक्ट में शुरू होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान
  • इस फील्ड में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा शुरू होने से खुलेंगे विकास के द्वार।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही कुछ नए विषय में पढ़ाई शुरू की जाएगी। रोजगार के खुलते द्वार और नए अवसरों को देखते हुए सरकारों द्वारा समय-समय पर निर्णय लिए जाते रहे हैं। इसी तरह से छत्तीसगढ़ में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। प्रदेश के कद्दावर मंत्री के बयान के बाद आशा जताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : International Womens Day 2024: सेफी में दिखेंगी महिला अफसर, डायरेक्टर इंचार्ज और ED वर्क्स की कुर्सी पर भी नज़र

AD DESCRIPTION

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Chhattisgarh Education Minister Brijmohan Agarwal) ने बयान दिया है कि प्रदेश में जल्द नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह कोर्स सर्टिफिकेट और डिप्लोमा लेवल पर स्टार्ट किए जाएंगे।

धर्म, सांस्कृतिक और संस्कृति को बढ़ावा देना और जीवंत रखने अब छत्तीसगढ़ में ज्योतिषीय विज्ञान, कर्मकांड और योगाचार्य में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल पर कोर्स स्टार्ट किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: कोलकाता में दौड़ी देश की पहली अंडर वाटर ट्रेन, दुनिया में सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन, जानिए खास बातें

छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया। यह फैसला छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम् की मीटिंग के दरमियान लिया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संस्कृत विद्या मंडलम् की बैठक में अनेक आवश्यक विषयों पर रायशुमारी करने के साथ ही महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: दुनिया भर में डाउन हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर, भारत में भी बैठी साइट

वहीं, इस जरूरी बैठक में सभी जिलों में बारहवीं तक के शासकीय संस्कृत विद्या मंडलम् के स्कूल खोलने का भी फैसला किया गया हैं। इसी बीच राज्य ओपन स्कूल में ऑनलाइन फॉर्मेट से क्लासेस का संचालन करने का निर्णय भी लिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : खबर का असर: Suchnaji.com में खबर आते ही देश की पहली 78 मीटर लंबी रेल पटरी के टुकड़ों को BSP ने बटोरा, फिर जोड़ा

साल में तीन बार राज्य ओपन स्कूल का एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा प्रणाली और शिक्षण व्यवस्था में व्याप्त कमियों, खामियों और माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सेंटर्स की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी