Suchnaji

बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील लिमिटेड (Bokaro Steel Limited) बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Non-Executive Employees Union) ने अधिशासी निदेशक मानव संसाधन विभाग (Human Resources Department) को पत्र लिखकर मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को पहले की तरह बनाने का मांग की है। साथ ही स्टेडियम के बाहर महान ओलंपियन और फुटबॉल खिलाड़ी स्व.पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने की भी मांग की गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी

AD DESCRIPTION

अपने पत्र में यूनियन ने लिखा है कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) का ऐतिहासिक मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम हैं, जो एकीकृत बिहार राज्य में एकमात्र ऐसा स्टेडियम था जिसमें रूस की फुटबॉल टीम ने भी मैच खेला हैं। बोकारो स्टील प्लांट के नेतृत्व में ‘बोकारो स्टील फुटबॉल कप’ का आयोजन होता था, जिसमें भारत के सभी नामचीन फुटबॉल क्लब और फुटबॉल टीम भाग लेती थी।

ये खबर भी पढ़ें: तीज मिलन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, डांस, सिंगिंग और अलग-अलग इवेंट में लिया हिस्सा

एक समय बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में विभिन्न खेलों में ख्याति प्राप्त ओलंपिक, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर हुआ करते थे और आज एक भी ख्याति प्राप्त ट्रेनर नहीं है। नाम मात्र के NIS से एकमात्र ट्रेनर बचे हुए है। कभी यह स्टेडियम नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर्स दिया करता था। आज खेल और खिलाड़ी विहीन, झाड़ी-जंगल वाला स्टेडियम बन चुका हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ

ओलंपियन, सदी के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, अर्जुन अवॉर्डी, बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अधिकारी स्व.पीटर थंगराज के द्वारा अखिल भारतीय स्तर के ‘सेल फुटबॉल एकेडमी’ की स्थापना की गई थी, जिसमें स्वयं स्व.थंगराज ट्रेनिंग देते थे। इनके देहांत होने के बाद एकेडमी को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का ख्यातिलब्ध और गुणवत्तापूर्ण ट्रेनर्स नहीं मिल रहे। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह खेल के प्रति नाकारात्मकता को भी प्रदर्शित करता हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ के CM, गृहमंत्री और दुर्ग SP को भगवान दें सद्बुद्धि, NSUI ने भगवान से की प्रार्थना

-यूनियन ने दिया सुझाव

राष्ट्र स्तर के ‘सेल फुटबॉल एकेडमी (SAIL Football Academy)’ में इंटरनेशनल लेवल के प्लेयर्स सह प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाएं ताकि प्लेयर्स को इंटरनेशनल लेवल की प्रॉपर ट्रेनिंग मिल पाए। ट्रेनर्स की पोस्टिंग में खानापूर्ति और समझौता न हो।

ये खबर भी पढ़ें: एसएमएस-2 के कर्मियों ने किया बेहतर काम, मिला कर्म एवं पाली शिरोमणी सम्मान

स्टेडियम के अंदर और मैदान के बाहर के इलाके और गैलरी की पूरी साफ-सफाई की जाए। स्टेडियम के भीतर और मैदान के बाहर के इलाके में पूर्व की भांति खेल के साथ अन्य और खेल का भी अभ्यास शुरू करवाया जाए। स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड की तैनानी के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किया जाए। स्टेडियम परिसर में पेयजल एवं मैदान में उपस्थित घांसों की देखभाल के लिए वाटर स्प्रिंकल, बिजली की समुचित व्यवस्था की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बीआरएम ने फिर बनाया कीर्तिमान

पहले की तरह बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मियों के लिए अंतर विभागीय टूर्नामेंट्स आयोजित की जाए। स्टेडियम के मेनगेट पर दिवंगत पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाए, शिलापट्ट पर महान ओलंपिक खिलाड़ी की जीवनी और उपलब्धियों का वर्णन किया जाए

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के 9 अधिकारी, 70 कर्मचारी सेवानिवृत्ति

-सुविधाओं का हो विस्तार

बोकारो BAKS के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि दस्तावेजों पर बोकारो इस्पात शहर को भारत का पहला ‘ग्लोबल एक्टिव सिटी’ की उपाधि दिलवाने से धरातल की स्थिति नहीं बदलेगी। ग्लोबल एक्टिव सिटी में सुविधाएं भी धरातल पर ग्लोबल स्तर की होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : दुर्ग में स्टेट लेवल पर रेडक्रॉस मीट, इंडियन सोसाइटी के लिए बनेगी सब-कमेटी, जानें बहुत कुछ

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117